Noida News: बड़ी और हैरान करने वाली ख़बर गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक(Crossing Republik) के बिल्डर ने सुसाइड कर किया। इस घटना के बाद फ्लैट खरीदारों (Flat Buyers) में हड़कंप मच गया। सेक्टर-93 स्थित एक सोसाइटी (Society) में रहने वाले पवन भड़ाना ने सोमवार सुबह अपने घर पर पंखे से फंदा लगा लिया। पवन भड़ाना, ड्रीमलैंड बिल्डर के नाम ने क्रासिंग रिपब्लिक में प्रोजेक्ट बना रहे थे। पवन भड़ाना की मौत की ख़बर से फ्लैट खरीदारों में हड़कंप मच गया है।
ये भी पढ़ेः Greater Noida West: मॉल में बड़ा हादसा..2 लोगों की मौत की ख़बर
आपको बता दें कि थाना फेस-2 के थाना प्रभारी विंध्याचल तिवारी (Vindhyachal Tiwari) ने बताया कि सेक्टर-93 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाले पवन भड़ाना ने सोमवार सुबह अपने घर पर पंखे से फंदा लगा लिया। उसके परिजनों ने उसे फंदे से उतारकर नोएडा के यथार्थ अस्पताल ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला
पुलिस मृतक के परिजनों से सुसाइड (Suicide) के कारण जानने का प्रयास कर रही है। बताया जा रहा है कि कर्ज के कारण पवन भड़ाना काफी दिनों से परेशान थे। फिलहाल मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।
पुलिस के मुताबिक पवन भड़ाना के खिलाफ पूर्व में धोखाधड़ी सहित कई धाराओं में कई मुकदमे हैं। वह पूर्व में जेल गए थे। जमानत पर छूटने के बाद वह मौजूदा समय में सेक्टर-93 स्थित एक सोसाइटी में रह रहे थे। बताया जा रह है कि बिल्डर के ऊपर करोड़ों रुपये बकाया थे। वह मोटे कर्जे के नीचे आ गया, जिसकी वजह से सुसाइड कर लिया।