ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1(Supertech Ecovillage-1) में रविवार को बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमान गोपाल कृष्ण अग्रवाल और उत्तराखंड मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष काश्मी पहुंचे और फ्लैट बायर्स की समस्याओं और उसके समाधान पर चर्चा की।
इको विलेज 1 के निवासी संजय शर्मा ने यहां व्याप्त समस्याओं को उठाते हुए यहां के इन्फ्रास्ट्रक्चर की दयनीय स्थिति तथा ओसी,सीसी और रजिस्ट्री की मांग प्रमुखता से रखी।साथ साथ ये भी बताया की किस प्रकार सरकार तथा प्राधिकरण पिछले पांच सालों से सोसाइटी के बाहर बड़े गंदे नालों को ढकने,चारों तरफ रोड की दयनीय स्थिति पर असंवेदनशील है।
निवासी आशीष झा,आनंद पाल,मनोज जोशी,दान सिंह एवं वर्मा जी ने भी सोसाइटी की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया तथा बिल्डर की मनमानी पर सरकार को कड़े कदम उठाने की बात दोहराई।
इस अवसर पर उपस्थित अरुण गुप्ता,गौतम बासु,जीत बहादुर,मुकेश कुमार, समर सिंह,नीरज गुप्ता एवम सैंकड़ों की तादाद में निवासी मौजूद रहे जिन्होंने सरकार और प्रशासन के ढुल मूल रवैए पर सवाल उठाए।
सरकार के तरफ से गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने सभी को आश्वस्त किया की हम सभी समस्याओं को आप सभी के सुझाव के माध्यम से सरकार ,प्राधिकरण तथा अन्य फोरम पर उठाते हुए समाधान की पूरी कोशिश करेंगे और इसका परिणाम आप सभी को कुछ दिनों में ही दिखेगा। उन्होंने ये भी कहा की सरकार इस दिशा में गंभीर है की फ्लैट बायर्स की समस्या को जल्द सुलझा लिया जाएगा।