Bihar News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के सीवान जिले का दौरा करेंगे।
Bihar News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के सीवान (Siwan) जिले का दौरा करेंगे, जहां वे 5,200 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। दोपहर 12 बजे के आसपास आयोजित होने वाले समारोह के बाद पीएम मोदी (PM Modi) एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। यह यात्रा एक महीने से कम समय में उनकी बिहार की दूसरी और इस साल की पांचवीं यात्रा है। पढ़िए पूरी खबर…

वैशाली-देवरिया रेलवे लाइन और वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन
प्रधानमंत्री 400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित वैशाली-देवरिया रेलवे लाइन का उद्घाटन करेंगे। साथ ही, इस मार्ग पर एक नई रेल सेवा को हरी झंडी दिखाई जाएगी। इसके अलावा, पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को भी मुजफ्फरपुर और बेतिया के रास्ते हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा, जो उत्तर बिहार में हाई-स्पीड रेल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देगी।
ये भी पढ़ेंः Bihar News: फर्स्ट बिहार स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस 2025
मरहौरा प्लांट से पहले एक्सपोर्ट लोकोमोटिव को हरी झंडी
‘मेक इन इंडिया-मेक फॉर द वर्ल्ड’ पहल के तहत, पीएम मोदी (PM Modi) मरहौरा प्लांट में निर्मित पहले एक्सपोर्ट लोकोमोटिव को हरी झंडी दिखाएंगे। यह लोकोमोटिव रिपब्लिक ऑफ गिनी के लिए तैयार किया गया है और इसमें उच्च-हॉर्सपावर इंजन, उन्नत एसी प्रोपल्शन, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग और माइक्रोप्रोसेसर-आधारित नियंत्रण जैसी आधुनिक तकनीक शामिल है।
गंगा सफाई मिशन को मिलेगी नई गति
नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री 1,800 करोड़ रुपये की लागत से बने छह नए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) का उद्घाटन करेंगे। इन परियोजनाओं का उद्देश्य बिहार के शहरी क्षेत्रों में प्रदूषण नियंत्रण और स्वच्छता को बेहतर बनाना है।
इसके साथ ही वे 3,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली नई एसटीपी, स्वच्छता और जलापूर्ति परियोजनाओं की भी आधारशिला रखेंगे, जिससे हजारों परिवारों को स्वच्छ पेयजल की सुविधा सुनिश्चित की जा सकेगी।
ऊर्जा क्षेत्र में नई पहल
नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में बड़ी पहल करते हुए प्रधानमंत्री 500 मेगावाट क्षमता वाली बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली (BESS) की आधारशिला रखेंगे। ये यूनिट्स सीवान, मुजफ्फरपुर, बेतिया और मोतिहारी सहित 15 सबस्टेशनों पर स्थापित होंगी, जिनकी व्यक्तिगत क्षमता 20 से 80 मेगावाट तक होगी।
ये भी पढ़ेंः Patna: पटना में एक और विश्वस्तरीय इंडोर स्टेडियम का होगा निर्माण
आवास योजना के लाभार्थियों को बड़ी राहत
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी (PMAY-U) के तहत प्रधानमंत्री 53,600 से अधिक लाभार्थियों को पहली किस्त जारी करेंगे। इसके अलावा, 6,600 पूर्ण हो चुके घरों के लाभार्थियों को गृह प्रवेश के अवसर पर चाबियां सौंपी जाएंगी।

