Bihar Politics

Bihar Politics: Nitish कुमार को केसी त्यागी ने क्या कहा..पढ़िए डिटेल

बिहार राजनीति
Spread the love

केसी त्यागी ने पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दे दिया है।

Bihar Politics: केसी त्यागी को समाजवादी नेता के तौर पर जाना जाता है। आम तौर पर शांत स्वभाव के जेडीयू नेता केसी त्यागी (KC Tyagi) ने पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दे दिया है। लेकिन वो पार्टी (Party) के सलाहकार बने हुए हैं। जेडीयू और केसी त्यागी की तरफ से बताया गया है कि निजी कारणों की वजह से इस्तीफा दिया गया है। क्या JDU में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को केसी त्यागी ने क्या कहा?
ये भी पढ़ेः Bihar की राजनीति में नया दांव..अचानक भूमिहारों पर मेहरबान क्यों दिख रहे Tejashwi Yadav?

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

JDU के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफा देने के बाद केसी त्यागी (KC Tyagi) ने कहा कि नीतीश के साथ मेरा कमिटमेंट है, जब तक वो जेडीयू में रहेंगे, मैं उनके साथ रहूंगा। किसी और पार्टी में जाने का कोई सवाल नहीं है। नीतीश से बढ़िया राजनीतिक नेता इस वक्त देश में कोई नहीं है। त्यागी ने कहा कि 4 दिन पहले नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने पार्टी की कार्यकारिणी का गठन किया है। उन्होंने मुझे फिर से पार्टी में प्रवक्ता और राजनीतिक सलाहकार की भूमिका दी थी।

केसी त्यागी ने क्या कहा?

केसी त्यागी (KC Tyagi) ने कहा कि 1984 से लगातार एक ही पद पर काम कर रहा हूं। चौधरी चरण सिंह से लेकर नीतीश कुमार तक के साथ काम किया। अब अपना समय लेखन, पढ़ाई लिखाई के कार्य में व्यस्त रखूंगा। उन्होंने कहा कि टीवी डिबेट्स में 3 महीनों से नहीं जा रहा हूं। मैंने खुद नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से कहा कि मुझे प्रवक्ता के पद से मुक्त करें। न नाराज हूं, न निराश हूं और न हताश हूं, पार्टी में रहूंगा, पार्टी के राजनीतिक सलाहकार की भूमिका निभाता रहूंगा।

Pic Social Media

नीतीश के साथ मेरा कमिटमेंट है: केसी त्यागी

त्यागी ने आगे कहा कि एक साल पहले भी कार्यकारिणी की बैठक में मैंने ऐसा निवेदन किया था, लेकिन तब भी नीतीश ने पद पर बने रहने का आग्रह किया था। इस बार इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने फोन करके कहा पार्टी के राजनीतिक सलाहकार की भूमिका में बने रहें। नीतीश के साथ मेरा कमिटमेंट है, जब तक वो जेडीयू में हैं मैं भी उनके साथ रहूंगा। किसी और पार्टी में जाने का कोई कोई सवाल नहीं है।

ये भी पढ़ेः JDU में बड़ी हलचल..केसी त्यागी की जगह राजीव रंजन संभालेंगे राष्ट्रीय प्रवक्ता का पद

JDU के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता ने आगे कहा कि हाल के मेरे किसी बयान से पार्टी नेतृत्व की कोई असहमति नहीं थी, ऐसा होता तो 4 दिन पहले मुझे पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता की भूमिका नहीं दी जाती। कुछ मुद्दे हैं जिन्हें लेकर बीजेपी और जदयू में सैद्धान्तिक असहमति है, मैं वही बात कहता हूं। केसी त्यागी के इस्तीफे के बाद राजीव रंजन प्रसाद जेडीयू के नए राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाए गए हैं। पार्टी ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी।