Bihar: आरा से बक्सर जाने वालों को नीतीश सरकार का तोहफा, यहां बनने जा रही है नई रोड
Bihar News: आरा से बक्सर जाने वाले लोगों के लिए बड़ी और अच्छी खबर है। आपको बता दें कि बिहार (Bihar) में ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) खत्म करने और लोगों को बेहतर कनेक्टविटी (Better Connectivity) देने के लिए नीतीश सरकार खूब काम कर रही है। इसी क्रम में नीतीश सरकार (Nitish Government) ने आरा से बक्सर का सफर आसान बनाने के लिए बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के तहत नीतीश सरकार (Nitish Government) गंगा नदी (Ganges River) के तटबंध पर नया रोड बनाने जा रही है। कोईलवर से बक्सर (Buxar) के बीच में बनने वाली 51 किलोमीटर लंबी यह सड़क न केवल दोनों शहरों के बीच वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध कराएगी, वहीं इसके साथ ही पूरे इलाके को जाम से छुटाकार भी दिलाएगी। दोनों शहरों के बीच 51 किलोमीटर लंबे तटबंध पर इस सड़क का निर्माण होगा। इससे आरा और बक्सर (Buxar) के बीच लगने वाले जाम से राहत मिल जाएगा।

ये भी पढ़ेंः Patna: राजस्व विभाग की योजनाओं के धरातल पर सफल क्रियान्वयन हेतु मंत्री लेंगे जिलों में जायजा
जल संसाधन विभाग (Water Resources Department) के मुताबिक लोगों को बेहतर आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराने और नदियों के जलस्तर की कड़ी निगरानी करने के लिए यह फैसला नितीश सरकार ने लिया है। सिर्फ यही नहीं तटबंध पर सड़क के बनने से तटबंधों के क्षतिग्रस्त हिस्से तक सहजता से पहुंचना भी आसान होगा। साथ ही लोगों को गंतव्य तक पहुंचने में जाम से राहत मिल जाएगी।
पिछले दिनों विभाग के प्रधान सचिव संतोष मल्ल ने वहां जाकर स्थल निरीक्षण भी किया था। उनके साथ विभाग के आला अधिकारी और विशेषज्ञों की टीम भी मौजूद थी। बाद में उनके निर्देश पर इसको लेकर कार्ययोजना तैयार की गई। गंगा नदी पर कोईलवर और बक्सर के बीच 51 किलोमीटर लंबा तटबंध है। यह अभी बहुत अच्छी स्थिति में नहीं है। तटबंध के ऊपर कच्ची पगडंडी जैसी सड़क है। जल संसाधन विभाग ने इस तटबंध को न केवल सुदृढ़ और मजबूत बनाने की योजना बना रहा है, बल्कि इसके ऊपर सड़क के निर्माण की भी तैयारी है। तटबंध का कालीकरण किया जाएगा।
ये भी पढे़ंः Patna: खेत-खलिहानों में अंगड़ाई लेने लगी एक खामोश खेल क्रांति
182 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट
जल संसाधन विभाग ने इस तटबंध को सशक्त बनाने और इसके ऊपर सड़क बनाने के लिए 182 करोड़ की योजना को मंजूरी प्रदान की है। पिछले दिनों राज्य मंत्रिपरिषद ने भी इस योजना पर अपनी मंजूरी दे दी है। इस योजना के तहत तटबंध में दो वाहनों के गुजरने लायक सड़क का निर्माण किया जाएगा। भविष्य में सड़क का विस्तारीकरण करने की योजना है।
पटना से बक्सर के सफर में भी नहीं मिलेगा ट्रैफिक जाम
इसके निर्माण से कोईलवर और बक्सर के बीच वैकल्पिक रोड मिल जाएगी। साथ ही आरा, बिहियां, शाहपुर और डुमरांव के लिए भी वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था हो जाएगी। ये शहर भी आपस में वैकल्पिक मार्ग से कनेक्ट हो जाएंगे। इससे पूरे इलाके को ट्रैफिक जाम से राहत मिल जाएगी। सबसे बड़ी बात यह होगी कि पटना से भी बक्सर जाना आसान हो सकेगा। तटबंध पर सड़क बनने से मुख्य मार्ग पर ट्रैफिक बोझ भी काफी कम होगा।

