Bihar News: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बिहार के बेतिया पहुंचे और वहां कई अहम घोषणाएं कीं।
Bihar News: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Minister Ashwini Vaishnav) बिहार के बेतिया पहुंचे और वहां कई अहम घोषणाएं कीं। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के विकास पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का विशेष ध्यान है। डबल इंजन की सरकार में मोदी जी ने बिहार में रेलवे (Railway) के विकास के लिए 1100 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है। इस दौरान रेल मंत्री ने बेतिया में ओवरब्रिज का लोकार्पण भी किया। रेल मंत्री ने घोषणा की कि गोरखपुर से पटना तक वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) चलाने की मांग स्थानीय जनता ने की है, जिसे वे प्रधानमंत्री मोदी तक पहुंचाएंगे। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Patna News: खूब लुभा रहा युवाओं को बापू टावर

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
बिहार में रेलवे विकास पर जोर
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बिहार के विकास को लेकर विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि बिहार में सुशासन स्थापित किया गया है। डबल इंजन सरकार में मोदी जी ने रेलवे के विकास के लिए 1100 करोड़ रुपये का बजट दिया है, जिससे रेल लाइन का दोहरीकरण, विद्युतीकरण और अमृत भारत स्टेशनों का निर्माण हो रहा है। रेल मंत्री ने बताया कि पूरे बिहार में लगभग 75 प्रतिशत रेल लाइनों का विद्युतीकरण हो चुका है और 98 रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है।
गोरखपुर से पटना तक वंदे भारत ट्रेन की सौगात
बेतिया (Bettiah) के छावनी में 103.36 करोड़ रुपये की लागत से बने ओवरब्रिज का लोकार्पण करने के बाद रेल मंत्री ने घोषणा की कि गोरखपुर से पटना तक वंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग स्थानीय जनता ने की है, जिसे वे प्रधानमंत्री मोदी तक पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि बिहार के प्रति प्रधानमंत्री मोदी का प्रेम देखते हुए उन्हें पूरा विश्वास है कि अगले तीन-चार महीने में वंदे भारत ट्रेन पटरी पर दौड़ेगी।

इसके अलावा, उन्होंने बताया कि देशभर में अमृत भारत ट्रेन की भारी डिमांड को देखते हुए अमृत भारत वर्जन 2 का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है। इसके तहत 100 अमृत भारत ट्रेनें बनाई जा रही हैं। इसके अलावा 50 नमो भारत ट्रेनें भी तैयार की जा रही हैं। इन सभी ट्रेनों का निर्माण अगले तीन-चार महीने में पूरा हो जाएगा और देश के विभिन्न हिस्सों में वंदे भारत ट्रेनें दौड़ने लगेंगी। भारत-नेपाल बॉर्डर के समीप स्थित रेल लाइनों के दोहरीकरण का काम भी तेजी से चल रहा है, जिससे अमृत भारत वर्जन 2 का परिचालन जल्द शुरू होगा।
देशभर में तीव्र गति से निर्माण कार्य
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने अपने संबोधन में कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में काम की गति बेहद तेज है। पिछले एक साल में देशभर में 1022 आरओबी (रेलवे ओवरब्रिज) का निर्माण किया गया है। इसके अलावा, पिछले दो सालों में रेलवे में 1.54 लाख युवाओं को रोजगार मिला है और अभी 95,000 नई भर्तियों की प्रक्रिया चल रही है।
ये भी पढ़ेः Bihar: उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों के 12वें दिन बिहार ने रचा इतिहास
बिहार का रेल नेटवर्क मलेशिया से बड़ा
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने यह भी कहा कि बिहार का रेलवे नेटवर्क पूरे मलेशिया से बड़ा है। बिहार में 1832 किलोमीटर नई रेल लाइन का निर्माण किया गया है। हाल ही में बिहार के रेल नेटवर्क को और मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने 4553 करोड़ रुपये का बजट दिया है, जिससे नरकटियागंज, रक्सौल, बेतिया, दरभंगा, सीतामढ़ी, सुगौली जैसे महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों का निर्माण हो रहा है।

