Mahakumbh

Mahakumbh: प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले..ये खबर जरूर पढ़ लीजिए

TOP स्टोरी Trending उत्तरप्रदेश
Spread the love

Mahakumbh: प्रयागराज महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण प्रशासन ने कई अहम कदम उठाए हैं।

Mahakumbh: प्रयागराज महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण प्रशासन (Administration) ने कई अहम कदम उठाए हैं। प्रयागराज जंक्शन (Prayagraj Junction) पर अचानक बढ़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए इमरजेंसी क्राउड मैनेजमेंट प्लान लागू किया गया है। अब यात्रियों को ट्रेन पकड़ने के लिए सिटी साइड (City Side) से स्टेशन में प्रवेश करना होगा। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः UP News: योगी सरकार की पहल का असर, सड़क हादसों में ब्रेक लगाएंगे ‘Zone of Excellence’

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

महाकुंभ (Mahakumbh) में बढ़ती भीड़ के कारण प्रयागराज में जाम की स्थिति बन गई है। इस वजह से वाहनों की नो एंट्री के आदेश के साथ एनएच 30 पर वाहनों को रोकने की प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी गई है। मध्य प्रदेश के सतना, मैहर, कटनी और रीवा के यात्री फंसे हुए हैं और धीरे-धीरे उन्हें रवाना किया जा रहा है।

प्रयागराज में भीड़ बढ़ने से जाम की समस्या गंभीर हो गई है, जिसके कारण एनएच 30 पर वाहनों को रोका जा रहा है। कटनी, मैहर और रीवा में वाहन रोके जा रहे हैं और लोग रातभर जाम में फंसे हुए हैं। एक-दो किलोमीटर आगे बढ़ने में चार से पांच घंटे का समय लग रहा है।

राष्ट्रपति का आगमन और सुरक्षा व्यवस्था

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का आज 10 फरवरी को प्रयागराज आगमन होने वाला है, जिसके कारण सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है। संगम तट और प्रमुख घाटों पर सुरक्षा बल तैनात रहेंगे। श्रद्धालुओं को स्नान की अनुमति दी जाएगी, लेकिन नावों का संचालन बंद कर दिया जाएगा। राष्ट्रपति के किले और हनुमान मंदिर दर्शन के दौरान वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा।

खुसरो बाग से निकाले जा रहे श्रद्धालु

भीड़ की बढ़ोतरी को देखते हुए प्रयागराज संगम स्टेशन को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। यह कदम श्रद्धालुओं की सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। श्रद्धालुओं को खुसरो बाग से निकाला जा रहा है।

Pic Social Media

तीन-तीन घंटे तक लग रहा जाम

लखनऊ लौट रहे एक श्रद्धालु आकाश द्विवेदी ने बताया कि उनकी गाड़ी तीन घंटे से मलाका गांव के जाम में फंसी हुई है। प्रयागराज आने-जाने वाले मार्गों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं, जिससे श्रद्धालुओं को 10 से 15 किलोमीटर पहले ही अपनी गाड़ी रोकनी पड़ रही है और संगम तक पैदल जाना पड़ रहा है।

प्रशासन ने की अपील

प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे संयम बरतें, धैर्य रखें और सार्वजनिक परिवहन का अधिक से अधिक उपयोग करें। बिना आवश्यक पास के निजी वाहनों का उपयोग न करने की सलाह दी गई है। प्रशासन ने अस्थायी पुलों को बंद कर दिया है, जिससे कई श्रद्धालु भटकते नजर आ रहे हैं।

माघ पूर्णिमा तक श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी की संभावना

माघ पूर्णिमा (12 फरवरी) तक श्रद्धालुओं की संख्या में और वृद्धि होने की संभावना है, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या और बढ़ सकती है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से संयम और धैर्य बनाए रखने की अपील की है। महाकुंभ की ऐतिहासिक भीड़ के बावजूद, श्रद्धालुओं को संगम स्नान का सौभाग्य मिल रहा है, लेकिन अत्यधिक भीड़ और ट्रैफिक जाम के कारण उन्हें कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ रहा है।

प्रशासन ने ड्यूटी बढ़ाई

प्रशासन ने व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी बढ़ा दी है। रविवार को 1.42 करोड़ लोगों ने स्नान किया और अब तक 42 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं। व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ाई गई है।

कटनी में बैरिकेड्स और यातायात नियंत्रण

अमरपाटन टीआई केपी त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस के जवान खरमसेड़ा के पास प्रयागराज जाने वाले वाहनों को रोक रहे हैं, जिससे हाइवे पर वाहनों की तीन किलोमीटर लंबी कतारें लग गई हैं। यातायात का इकट्ठा लोड न बढ़े, इसके लिए वाहनों को बारी-बारी से रवाना किया जा रहा है। प्रशासन का लक्ष्य श्रद्धालुओं को बिना किसी परेशानी के संगम तक पहुंचने में मदद करना है।

मैहर में बैरिकेड्स और यातायात व्यवस्था

प्रयागराज पहुंच रहे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए, मैहर में वाहनों को रोकने के लिए अस्थायी बैरिकेड्स लगाए गए हैं। यहां पर वाहनों को बारी-बारी से भेजा जा रहा है, ताकि यातायात व्यवस्था ठीक से चल सके।

Pic Social Media

कटनी में बढ़ी भीड़ और प्रशासन की चेतावनी

प्रयागराज पहुंच रहे श्रद्धालुओं की भीड़ से मप्र-उप्र की सीमा वाला नेशनल हाईवे जाम है। बिगड़ती व्यवस्थाओं को देखते हुए कटनी पुलिस में नेशनल में बैरिकेड लगाकर यात्री श्रद्धालुओं से निवेदन किया कि आप लोग आगे मत जाए…. आगे टोल प्लाजा में गाड़ियों की बहुत भीड़ हो चुकी है। यदि आप घूमने के हिसाब से निकले हैं या महाकुंभ में पहुंचकर मां गंगा में स्नान का मन बना लिया है तो अभी कुछ दिन कहीं घूम लीजिए। न्यूज चैनल से देखकर अपडेट होते हुए 4 से 5 दिन बाद जाएं ताकि आपको कोई परेशानी न हो।

कटनी पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे आगे न बढ़ें क्योंकि टोल प्लाजा पर वाहनों की अत्यधिक भीड़ हो चुकी है। कटनी पुलिस का कहना है कि अगर आप यात्रा के लिए निकले हैं तो कुछ दिन बाद जाएं, जिससे आपको कोई परेशानी न हो।

जाम में फंसे 7 हज़ार वाहन

बता दें कि महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों से प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एकमात्र रास्ता NH 30 है जो कटनी मैहर तथा रीवा होते हुए गुजरता है। यही वजह है कि यहां चंद घंटों के जाम में हज़ारों वाहन खड़े नजर आए। प्रशासन की मानें तो रात तक मे 10 हज़ार से ज्यादा वाहन जाम में फंसे रहे हैं, जिनको बारी बारी छोड़ा जा रहा है।

ये भी पढ़ेः Prayagraj Mahakumbh: रूस, जर्मनी, फ्रांस, इजरायल और इटली भेजी गई महाकुम्भ की 10 हजार अमिट निशानी

रीवा में लंबा जाम और प्रशासन की व्यवस्थाएं

एमपी-यूपी बॉर्डर पर प्रशासन ने वाहनों को रोक दिया, जिससे लगभग 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। प्रशासन ने धीरे-धीरे वाहनों को रवाना करना शुरू किया, और इसके बाद जाम की स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की संख्या में और वृद्धि की संभावना है, जिससे प्रशासन की चुनौतियां भी बढ़ सकती हैं।