Bihar News: दिनांक-28.07.25 को समय करीब 19:00 बजे दुकान बंद कर लूना मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहे दो सगे भाई 1. भीम सेठ 2. युधिष्ठिर सेठ दोनो पे० रामेश्वर सेठ सा०-किरकला, थाना-सोनहन, जिला-कैमूर को सोनहन थाना क्षेत्र के मिरियां कनपरा जाने वाले रास्ते में पीपल के पेड़ के पास एक उजले रंग की अपाची मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा लूना मोटरसाइकिल के पीछे बैठे युधिष्ठिर सेठ से दो बैग एवं मोबाइल छीन लिया तथा विरोध करने पर गोली मार दिया जिससे गोली युधिष्ठिर सेठ के पीठ में लगा। इस संबंध में सोनहन थाना कांड सं0-147/25 दिनांक-29.07.25 धारा-309 (6) BNS एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया।
ये भी पढ़ें: Bihar News: राष्ट्रीय हैंडलूम डे के दस साल पूरे

कांड के त्वरित उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक कैमूर, भभुआ के निर्देशन पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकरी भभुआ के नेतृत्व में SIT टीम गठित की गई। कांड के अग्रतर अनुसंधान के क्रम तकनिकी अनुसंधान तथा मानवीय सूत्रों के आधार पर घटना में संलिप्त सभी अपराधकर्मियों की पहचान की गई तथा इस कांड में संलिप्त तीन अपराधकर्मी को घटना में प्रयुक्त हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। शेष अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। जख्मी युधिष्ठिर सेठ वाराणसी ट्रामा सेन्टर में इलाजरत है। अवैध हथियार बरामद होने के आरोप में भभुआ थाना द्वारा अलग से प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारीः-
- अमित कुमार उर्म करीब 24 वर्ष, पे०-सोहन राम, सा०-खनॉव,
- हरेन्द्र कुमार उर्फ हलेन्द्र कुमार उम्र करीब 23 वर्ष, पे०-छठु राम सा०-सीवों,
- रितीक रौशन उर्फ वॉबी उम्र करीब 21 वर्ष, पे०-बिरबल राम, सा०-देवर्जी खुद वर्तमान छावनी मोहल्ला में किराए के मकान पर, सभी थाना-भभुआ जिला-कैमूर।
ये भी पढ़ें: Bihar News: बिहार में स्वच्छ ईंधन को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा कदम
बरामदगीः–
- देशी पिस्टल – 01
- देशी कट्टा-01
- 06 जिंदा कारतूस (7.62 mm का)
- 06 जिंदा कारतूस (315 बोर का)
- 12 बोर का 05 जिंदा करतूस
- मेबाइल-03

