Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में गुरुवार से मतदान शुरू होने जा रहा है।
Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में गुरुवार से मतदान (Voting) शुरू होने जा रहा है। 243 सीटों पर दो चरणों में वोटिंग होगी, जिसमें पहले चरण में 121 सीटें और 11 नवंबर को दूसरे चरण में 122 सीटें शामिल हैं। मतगणना 14 नवंबर को होगी। इस बीच, IANS-Matrize ओपिनियन पोल ने सत्तारूढ़ NDA को बढ़त दिखाई है, जिसमें सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के लिए खास तौर पर सकारात्मक संकेत हैं। पढ़िए पूरी खबर…

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
नीतीश कुमार सीएम की पहली पसंद
सर्वे के अनुसार, 46 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को मुख्यमंत्री के रूप में अपनी पहली पसंद बताया है। यह आंकड़ा महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव के पक्ष में मात्र 15 प्रतिशत उत्तरदाताओं से काफी आगे है। 10 अक्टूबर से 3 नवंबर के बीच कुल 73 हजार 287 लोगों से ली गई राय में नीतीश की लोकप्रियता साफ झलक रही है।
ये भी पढ़ेंः Bihar: बिहार की शिक्षा तब और अब- CM नीतीश कुमार
पीएम मोदी की लोकप्रियता का साथ
ओपिनियन पोल में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की भूमिका भी अहम है, जो NDA की जीत में सहायक साबित हो सकती है। 63 प्रतिशत लोग पीएम मोदी के नाम पर वोट देने के संकेत दे रहे हैं, जबकि 8 प्रतिशत का कहना है कि उनकी लोकप्रियता का कुछ असर पड़ेगा। 19 प्रतिशत ने कोई असर होने से इनकार किया और 9 प्रतिशत अभी अनिर्णीत हैं। पहले चरण के प्रचार मंगलवार को समाप्त हो गए।
ये भी पढ़ेंः Bihar Elections: CM नीतीश कुमार ने वंचित और पिछड़े वर्ग के लिए किए गए कामों को किया उजागर
NDA को बढ़त, मुख्य मुकाबला महागठबंधन से
राज्य में NDA और राष्ट्रीय जनता दल के नेतृत्व वाले महागठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला है। कुल 2 हजार 616 उम्मीदवार मैदान में हैं। पीएम मोदी ने मंगलवार को भरोसा जताया कि बिहार की जनता NDA को पिछले 20 वर्षों के जीत के रिकॉर्ड को तोड़ने वाली बड़ी जीत दिलाएगी और ‘जंगल राज’ की वापसी रोकेगी। उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘जंगल राज’ लाने वालों को सबसे बुरी हार मिलेगी। सर्वे के संकेत नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली NDA सरकार की मजबूती दर्शाते हैं।

