Bihar Election

Bihar Election: PM मोदी ने बिहार चुनाव परिणामों पर जताई खुशी, कहा- ‘सुशासन और विकास की जीत’

TOP स्टोरी बिहार राजनीति
Spread the love

Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद पीएम मोदी ने एनडीए गठबंधन की ऐतिहासिक सफलता पर खुशी जताई है।

Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों के बाद पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने एनडीए गठबंधन की ऐतिहासिक सफलता पर खुशी जताई है। उन्होंने एनडीए (NDA) के सहयोगी दलों और बिहार की जनता को बधाई देते हुए कहा कि यह जीत सुशासन, विकास, जनकल्याण और सामाजिक न्याय की जीत है। चुनाव परिणामों में एनडीए ने 243 में से 200 से अधिक सीटों पर मजबूत बढ़त हासिल की है।

पीएम मोदी (PM Modi) ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर लिखा, ‘बिहार में सुशासन की जीत हुई है। विकास की जीत हुई है। जनकल्याण की भावना की जीत हुई है। सामाजिक न्याय की जीत हुई है।’ उन्होंने कहा कि बिहार की जनता द्वारा मिले इस अभूतपूर्व समर्थन से सरकार को नए संकल्पों के साथ राज्य के उज्ज्वल भविष्य के लिए काम करने की प्रेरणा मिलेगी।

ये भी पढ़ेंः Toll Rule: 15 नवंबर से बदल रहे हैं टोल के नए नियम, नहीं पढ़े तो पछताना पड़ेगा!

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने एनडीए के कार्यकर्ताओं के प्रयासों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं ने जनता तक विकास का एजेंडा पहुँचाया और विपक्ष के दावों का मजबूती से जवाब दिया। उन्होंने आश्वासन दिया कि आने वाले समय में बिहार के विकास, बुनियादी ढांचे के विस्तार और राज्य की सांस्कृतिक पहचान को मजबूत करने के लिए तेजी से काम किया जाएगा। साथ ही उन्होंने युवाओं और महिलाओं के लिए अधिक अवसर सुनिश्चित करने की बात कही।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Youtube: यूट्यूबर्स की बड़ी परेशानी YouTube ने सॉल्व कर दी

नीतीश कुमार की 10वीं शपथ तय

चुनावी रुझानों के मुताबिक जेडीयू-बीजेपी गठबंधन एक बार फिर बहुमत हासिल करता दिख रहा है। इस परिणाम के साथ ही नीतीश कुमार लगातार 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की तैयारी में हैं। मतदाताओं का रुझान इस बात की पुष्टि करता है कि राज्य में उनके नेतृत्व को एक बार फिर जनता ने भरोसेमंद माना है।