Bihar Election 2025

Bihar Election 2025: CM नीतीश कुमार ने किया मतदान, लोगों से की वोटिंग की अपील, देखें वीडियो

TOP स्टोरी बिहार राजनीति
Spread the love

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज जोरों पर है।

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज जोरों पर है। सुबह 7 बजे से ही मतदाता अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा ले रहे हैं। इसी कड़ी में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी पटना जिले के बख्तियारपुर स्थित मंजू सिन्हा परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में सुबह करीब 10 बजे अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के बाद मुख्यमंत्री ने अपने पैतृक आवास जाकर परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ राज्यसभा सांसद संजय झा भी मौजूद थे।

सीएम नीतीश का संदेश – ‘पहले मतदान, फिर जलपान’

सीएम नीतीश कुमार ने अपने X हैंडल पर लिखा, ‘लोकतंत्र में मतदान केवल हमारा अधिकार है, दायित्व भी है। आज बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हो रहा है – सभी से आग्रह है कि अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। वोट करें और वोटरों को भी प्रेरित करें। पहले मतदान, फिर जलपान!’ उनके इस संदेश से मतदाताओं में उत्साह साफ झलक रहा है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

NDA की जोड़ी हिट करेगी- संजय झा

राज्यसभा सांसद संजय झा ने कहा, ‘बिहार की जनता को इससे बेहतर मौका पहले नहीं मिला है। जितने भी मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं, उससे साफ है कि NDA के कार्य केंद्र में नरेंद्र मोदी और बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी हिट करेगी।’ मतदान केंद्रों पर उमड़ी भीड़ NDA के पक्ष में मजबूत संकेत दे रही है।

ये भी पढ़ेंः Bihar Elections: CM नीतीश कुमार ने वंचित और पिछड़े वर्ग के लिए किए गए कामों को किया उजागर

नालंदा में जोरदार मतदान

नालंदा जिले के 7 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 68 प्रत्याशी मैदान में हैं। यहां 22 लाख 42 हजार 867 मतदाता हैं और 2765 बूथ बनाए गए हैं। हर बूथ पर सिर्फ 1200 मतदाता ही वोट डाल पाएंगे। महिला और नए युवा मतदाताओं को ध्यान में रखते हुए हर क्षेत्र में एक आदर्श बूथ और जिले में महिलाओं के लिए पिंक बूथ तैयार किया गया है।

Pic Social Media

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

चुनाव को शांतिपूर्ण और स्वच्छ बनाने के लिए 20 हजार से अधिक पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। पहले चरण में 121 विधानसभा सीटों पर मतदान चल रहा है, जहां कई दिग्गज नेता अपना भाग्य आजमा रहे हैं। महागठबंधन (राजद, कांग्रेस, वीआईपी, सीपीआई, सीपीएम, सीपीआई माले, आईआईपी) और NDA (बीजेपी, जदयू, हम (S), आरएलएम, एजेपीआई (रामविलास) के बीच कड़ा मुकाबला है। इसके अलावा जन सुराज पार्टी, जनशक्ति जनता दल, बसपा, आम आदमी पार्टी, एनसीपी, छोटे दल और निर्दलीय भी मैदान में हैं।

ये भी पढ़ेंः Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव में PM मोदी का असर, CM नीतीश के लिए ओपिनियन पोल में बड़ी खुशखबरी

दूसरे चरण और परिणाम की तारीख

आज 121 सीटों पर वोटिंग हो रही है और कई दिग्गजों का भविष्य जनता के हाथ में है। दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा, जबकि परिणाम 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।