Bihar

Bihar: डॉ. प्रेम कुमार ने “Kalrav 2025” के लिए आयोजित बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

बिहार
Spread the love

Bihar News: बिहार सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा आयोजित राज्य पक्षी महोत्सव “कलरव 2025” का आयोजन नागी नकटी पक्षी अभयारण्य में 27 और 28 फरवरी को किया जा रहा है। इसी क्रम में आज अरण्य भवन, पटना से बाइक रैली को वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली नागी पक्षी अभयारण्य, जमुई तक जाएगी और पक्षी संरक्षण, जैव विविधता तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता फैलाने का कार्य करेगी।
ये भी पढ़ेः Bihar News: भागलपुर में आयोजित PM किसान सम्मान निधि हस्तांतरण समारोह में पीएम के साथ शामिल हुए सीएम नीतीश

मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने इस अवसर पर कहा कि “कलरव महोत्सव” का उद्देश्य बिहार की समृद्ध जैव विविधता और पक्षी संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि बिहार में पक्षियों की अनेक दुर्लभ प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनका संरक्षण करना हमारी जिम्मेदारी है। इस तरह के आयोजन से न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि पर्यटन को भी नया आयाम मिलेगा। आइए, हम सभी मिलकर प्रकृति और पक्षियों की इस अद्भुत दुनिया को संरक्षित करने में अपना योगदान दें!

उक्त अवसर पर वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की भी भागीदारी रही। मौके पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक प्रभात कुमार गुप्ता, प्रधान मुख्य वन संरक्षक (विकास) अरविंदर सिंह, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (कार्य नि. प्रशिक्षण एवं विस्तार) अभय कुमार द्विवेदी, पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण निदेशक अभय कुमार, वन्यप्राणी अंचल पटना के वन संरक्षक सत्यजीत कुमार, संजय गाँधी जैविक उद्यान पटना के निदेशक हेमंत पाटिल और मुख्य वन संरक्षक (आईटी) एस. चंद्रशेखर सहित कई अधिकारी और वन्यजीव प्रेमी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ेः Bihar: ‘कला मंगल श्रृंखला’ के तहत 25-28 फरवरी तक युवा फोटोग्राफर्स की कला प्रदर्शनी

गौरतलब है कि राज्य पक्षी महोत्सव “कलरव 2025” राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जो प्रदेश में पक्षी संरक्षण को प्रोत्साहित करती है। इस आयोजन में विशेषज्ञों, प्रकृति प्रेमियों और शोधकर्ताओं को भी आमंत्रित किया गया है। यह एक पर्यावरण हितैषी और पर्यटन को बढ़ावा देने वाला महोत्सव है।