Bihar News: “हर घर नल का जल” निश्चय के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने पर विभाग ने सख्त कार्रवाई करते हुए संवेदक मेसर्स “SBD Green Energy and Infra India Pvt. Ltd.” को 05 वर्षों के लिए काली सूची में डालने का निर्णय लिया है। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के प्रधान सचिव, पंकज कुमार ने जलापूर्ति योजनाओं से संबंधित सभी संवेदकों को सख्त निर्देश दिया है कि यदि जलापूर्ति योजनाओं के क्रियान्वयन में संवेदकों के स्तर से कोई भी लापरवाही पाई जाती है, तो विभाग उनके खिलाफ आगे भी इसी तरह कठोर कार्रवाई करेगा। विदित हो कि विभाग द्वारा हाल में ही 02 संवेदकों पर कारवाई करते हुए उन्हें 03 वर्षों के लिए काली सूची में डालने का निर्णय लिया था।
ये भी पढ़ेः Bihar News: CM नीतीश कुमार ने गोपालगंज में दी विकास की नई सौगातें

लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग अंतर्गत संवेदक “SID Green Energy and Infra India Pvt. Ltd, Gurugram” को बांका एवं अररिया जिला अंतर्गत मुख्यमंत्री पेयजल निश्चय योजना के क्रियान्वयन हेतु एकरारनामा के तहत जलापूर्ति योजना का क्रियान्वयन बार-बार स्मार एवं चेतावनी देने के बाद भी नहीं करने के कारण मुख्य अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, भागलपुर प्रक्षेत्र भागलपुर एवं पूर्णियाँ प्रक्षेत्र पूर्णियाँ प्राप्त से प्राप्त अनुशंसा के आलोक में फर्म को काली सूची में दर्ज करने का निर्णय लिया गया है।
उक्त संवेदकों को एकरारनामा के अनुसार कार्य को समय पर पूरा नहीं किया गया, जिसके बाद संवेदकों को कार्य पूर्ण करने के बारम्बार स्मार एवं चेतावनी दी गई परन्तु संवेदकों द्वारा कार्य पूर्ण नहीं किया, जिससे योजनाओं की क्रियाशीलता एवं अनुश्रवण पर प्रतिकूल प्रभाव पर रहा था, जिसके बाद विभाग द्वारा यह कार्रवाई का निर्णय लिया गया।
ये भी पढ़ेः Bihar: डॉ. प्रेम कुमार ने तमिलनाडु के इरोड कृषि उत्पादक सहकारी समिति का दौरा किया
विदित हो कि संवेदकों द्वारा बंद योजनाओं को विभाग द्वारा निर्धारित अवधि में चालू नहीं करने पर संवेदक पर 2,000 रुपये प्रति दिन अर्थदण्ड भी लगायी जा रही है।

