Bihar News: नई दिल्ली के त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित पांच दिवसीय ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज कबड्डी टूर्नामेंट में देशभर के विभिन्न राज्यों से 20 टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में बिहार महिला कबड्डी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में हिमाचल प्रदेश की टीम को 23-45 से हराकर ऑल इंडिया चैंपियनशिप जीतने का गौरव हासिल किया। इस जीत के साथ बिहार की बेटियों ने एक नया इतिहास रच दिया।
ये भी पढ़ेः Patna Airport: वर्ल्ड क्लास होगा पटना एयरपोर्ट..जानें खासियत

जिनमें से सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग में कार्यरत रश्मि कुमारी ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर न केवल अपने विभाग बल्कि राज्य का नाम भी रोशन किया।
ये भी पढ़ेः Patna: बिहार की बेटी का धमाल..तीरंदाजी विश्व कप में नज़र आएंगी अंशिका
इस उपलब्धि पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के निदेशक वैभव श्रीवास्तव, अपर सचिव संजय कृष्ण और संयुक्त निदेशक रवि भूषण सहाय ने रश्मि कुमारी को बधाई दी और उन्हें शुभकामनाएं दी।

