Bihar News: बिहार के सीएम नीतीश कुमार 20 जनवरी को प्रगति यात्रा के तहत सुपौल जिले का दौरा करेंगे।
Bihar News: बिहार के सीएम नीतीश कुमार 20 जनवरी को प्रगति यात्रा के तहत सुपौल जिले का दौरा करेंगे। इस दौरान वे करीब 297 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। जिलाधिकारी कौशल कुमार ने एक रिलीज में इस बारे में जानकारी दी।
ये भी पढ़ेः Bihar News: CM नीतीश ने खगड़िया में समीक्षा बैठक में की कई महत्वपूर्ण घोषणाएं

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री सुबह 10:55 बजे बकौर स्थित हेलीपैड पर पहुंचेंगे और वे करीब 4 घंटे तक जिले में रहेंगे। इस दौरान वे बिजलपुर पुनर्वास टोला में आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक विद्यालय और तालाब के जीर्णोद्धार कार्यों का शुभारंभ करेंगे।
मुख्यमंत्री बाद में त्रिवेणीगंज बाजार बाईपास का निरीक्षण करेंगे और पिपरा बाजार में स्थानीय समस्याओं का जायजा लेंगे। इसके बाद, वे सुधा डेयरी प्लांट के विस्तारित संयंत्र का उद्घाटन करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नगर परिषद द्वारा किए गए तालाब के जीर्णोद्धार का अवलोकन करेंगे, टाउन हॉल का उद्घाटन करेंगे और नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में भी शामिल होंगे। इसके बाद वे समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में समीक्षा बैठक में भाग लेंगे।
ये भी पढ़ेः Bihar News: CM नीतीश कुमार ने खगड़िया को 430 करोड़ रुपये की दी सौगात
जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री इस दौरान 134.22 करोड़ रुपये की 52 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे और 163.84 करोड़ रुपये की 158 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम का समापन दोपहर 3:05 बजे आईटीआई कॉलेज स्थित हेलीपैड से पटना के लिए प्रस्थान के साथ होगा।