बिहार: स्कूली बच्चों से भरी पलटी नाव,12 लापता 20 का रेस्क्यू

दिल्ली NCR बिहार

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया

बिहार के मुजफ्फरपुर में बागमती नदी में स्कूली बच्चों को लेकर जा रही नाव तेज बहाव और अधिक भार के कारण बीच नदी में पलट गई जिसमे करीब 32 बच्चे सवार थे जिसमे से अभी तक 20 का रेस्क्यू कर लिया गया है। जबकि अभी भी 12 बच्चों की तलाश जारी है। घटना गायघाट थाना क्षेत्र की है। जब भटगामा मधुरपट्टी के पीपल घाट से नाव पर सवार होकर बच्चे स्कूल जा रहे थे तब यह हादसा हुआ है. मामले में अभी जिले के अधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र: लिफ्ट हादसे में जान गंवाने वाले सभी बिहार के..

हादसे के बाद स्थानीय गोताखोर बच्चों को निकालने में लगे हैं. उन्होंने कई बच्चों को बाहर निकाला है लेकिन अभी भी कई बच्चे लापता बताए जा रहे हैं. घटना के बाद मौके पर कोहराम मच गया है. लोगों की भारी भीड़ जुट गई है. नदी में तेज बहाव है इस वजह से बच्चों को निकालने में गोताखोरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: माता वेष्णो देवी के साथ कई धाम के दर्शन..IRCTC का मेगा प्लान

स्थानीय लोगों के बीच इस हादसे को लेकर काफी गुस्सा है. बताया जा रहा है कि आपदा राहत प्रबंधन टीम को पहुंचने में एक घंटे से ज्यादा वक्त लगा है. गुरुवार को शहर में सीएम नीतीश कुमार के पहुंचने से पहले यह हादसा हुआ है जिसकी वजह से इस पर राजनीतिक बवाल मचना तय है. फिलहाल एनडीआरएफ की टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है. बताया जा रहा है कि नाव में कुछ महिलाएं भी सवार थीं.

इस हादसे के बाद से ग्रामीण काफी गुस्से में हैं. ग्रामीणों का कहना है कि हर साल बारिश के बाद नदी का पानी बढ़ जाता है. बच्चों को स्कूल जाने के लिए मजबूरन नाव का इस्तेमाल करना पड़ता है जबकि लंबे समय से पुल बनाने की मांग हो रही है लेकिन अभी तक सरकार के किसी भी नेता या अधिकारी का इसपर ध्यान नहीं गया है जो इस घटना का मुख्य कारण भी है।

READ: khabrimedia, Latest News Bihar-Top News Bihar-Bihar News