Bihar

Bihar: बांका में बिहार का पहला स्मार्ट विलेज..CM नीतीश ने दी 362 करोड़ की सौगात

बिहार राजनीति
Spread the love

Bihar के सीएम नीतीश कुमार ने बांका को कुल 362 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी।

Bihar News: बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) रविवार को प्रगति यात्रा (Pragati Yatra) के तहत बांका जिला पहुंचे, जहां उन्होंने विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। सीएम नीतीश ने बांका को कुल 362 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी। जहां उन्होंने सबसे पहले रजौन प्रखंड के बाबरचक में बने स्मार्ट विलेज (Smart Village) का उद्घाटन किया। इसके बाद सीएम ने 178 योजनाओं का शिलान्यास किया।
ये भी पढ़ेः Bihar: CM नीतीश ने केंद्रीय बजट को सकारात्मक और स्वागत योग्य बताया, प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को दी बधाई

स्मार्ट विलेज में पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने तालाब किनारे पौधारोपण भी किया। इस दौरान उन्होंने जल जीवन हरियाली योजना के तहत बनाए गए तालाब का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री को अधिकारियों ने उन्नति ग्राम से जुड़ा मैप भी दिखाया। इस गांव में करीब 165 परिवारों के लिए आवास बनाए गए हैं, जिनमें से 47 परिवार वर्तमान में वहां रह रहे हैं। मुख्यमंत्री ने इन आवासों के लाभार्थियों से भी मुलाकात की।

सीएम नीतीश ने स्मार्ट विलेज में बने खेल मैदान का भी दौरा किया और मंदार महोत्सव में विजेता टीम के खिलाड़ियों से औपचारिक मुलाकात की। उन्होंने स्मार्ट विलेज में स्थित जीविका दीदियों के दर्जनों स्टॉल का निरीक्षण किया और वहां बन रही उत्पादों के बारे में जानकारी ली। इसके बाद, मुख्यमंत्री ने जिला के विभिन्न योजनाओं से जुड़े स्टॉल का भी निरीक्षण किया।

ये भी पढ़ेः Bihar के पर्यटन स्थलों पर स्वच्छता और सुविधा देना सरकार की प्राथमिकता: Nitish Mishra

सीएम नीतीश कुमार ने दिव्यांगों को ट्राई साइकिल की चाबी सौंपी और जीविका समूहों को लोन चेक भी प्रदान किए। पीएम आवास के लाभार्थियों को उनके घरों की चाबी सौंपी। इसके बाद, मुख्यमंत्री ओढ़नी डैम गए, जहां उन्होंने नवनिर्मित रिसॉर्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने मनरेगा पार्क कैफेटेरिया और पार्किंग का शिलान्यास किया और जलक्रिडा के लिए 30 बोटों को हरी झंडी दिखाई। अमरपुर प्रखंड के राजपुर मौजा में स्थित मेडिकल कॉलेज की जमीन का भी मुख्यमंत्री ने निरीक्षण किया।