ABP न्यूज़ में ब्लास्ट!..कर्मचारियों में हड़कंप

TV

ABP न्यूज़ में कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है। एक झटके में एबीपी गंगा जैसे यूपी के नंबर1 चैनल को बंद कर दिया गया। वहीं दूसरी तरफ ख़बर ये भी है कि कई ऊंचे ओहदे वालों के साथ और दूसरे लोगों को भी Pink Slip पकड़ा दी गई। मतलब साफ है कि वो जल्दी से इस्तीफा दें दे और दूसरा ठिकाना तलाश लें।

इस कड़ी में ‘एबीपी न्यूज’ (ABP News) के आउटपुट हेड अरुण नौटियाल और पीसीआर हेड सतेंद्र राय का नाम भी शामिल है। दोनों इस संस्थान से काफी लंबे समय से जुड़े हुए थे। अरुण नौटियाल की जगह ‘एबीपी गंगा’ (ABP Ganga) के एडिटर रोहित सावल को ‘एबीपी न्यूज’ का आउटपुट हेड बनाया गया है।

आपको बता दें कि हाल ही में नेटवर्क द्वारा अपने दो रीजनल चैनल्स ‘एबीपी गंगा’ (ABP Ganga) और ‘एबीपी साझा’ (ABP Sanjha) के कंटेंट को लीनियर से डिजिटल फॉर्मेट में परिवर्तित करने की घोषणा की गई है। ऐसे में यहां के अधिकांश स्टाफ को समायोजित किया जा रहा है और तमाम लोगों से इस्तीफा लिया जा रहा है।

READ: : abp news network-khabrimedia-Media Jobs, Digital Media, Khabri media, Breaking News, Tv Media, Latest hindi News, News Update, Journalist, Journalism,