पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले शुभमन पर बड़ा अपडेट

क्रिकेट WC खेल
Spread the love

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
World Cup: विश्वकप के शुरुआती 2 मैच से बाहर रहने वाले टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को लेकर बीसीसीआई के तरफ से ताज अपडेट आया है जिसके अनुसार गिल अब अहमदाबाद (Ahmedabad) बाद में टीम इंडिया के दल से जुड़ेंगे। विश्वकप (world Cup) के शुरू होने से पहले शुभमन गिल (Shubhman Gill) डेंगू पॉजिटिव पाये गए थे और उनका प्लेटलेट्स 1 लाख के नीचे चला आया था जिसके बाद उन्हें चैन्नई के एक अस्पताल में भर्ती भी कराया गया था। लेकिन अब धीरे धीरे डेंगू में काफी सुधार हो गया है और वो अब टीम इंडिया (Team India) के दल से अहमदाबाद में जुड़ जाएंगे।
ये भी पढ़ेंः रोहित ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी,भारत ने दर्ज की दूसरी जीत

Pic Social media

ये भी पढ़ेंः हैप्पी बर्थडे हार्दिक.. 40 हजार दर्शक बने गवाह
बीसीसीआई (BCC)) के एक शीर्ष अधिकारी ने पीटीआई से बात करते हुए कहा की “शुभमन अब पहले से बेहतर हैं और अहमदाबाद जा रहे हैं। हालांकि अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि वह गुरुवार को अभ्यास करेंगे या नहीं। उनकी रिकवरी अच्छी हुई है, लेकिन यह भी नहीं कहा जा सकता कि वह पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मुक़ाबले में खेलेंगे।”

पिछले 1 साल में 70 से ज्यादा की औसत रन बनाने वाले शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ पहले मैच से बाहर रहे थे और उनके जगह ईशान किशन कप्तान रोहित के साथ ओपनिंग करने आये थे और बिना खाता खोले आउट हो गए थे जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि अगर गिल फिट नहीं रहते है तो यशस्वी जायसवाल या ऋतुराज गायकवाड़ टीम के साथ जुड़ सकते है लेकिन अब इन बातों पर विराम लग गया है क्योंकि अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच में भी रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन ओपनिंग बैटिंग करते हुए शानदार शतकीय पार्टनरशिप की।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi