Jharkhand: झारखंड सरकार की मंईयां सम्मान योजना को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
Jharkhand News: झारखंड सरकार की मंईयां सम्मान योजना (Mainiya Samman Scheme) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। पलामू जिले सहित पूरे राज्य में लाभार्थियों को अप्रैल और मई माह की राशि एकमुश्त दी जाएगी। इसके लिए पलामू जिले को हेमंत सरकार (Hemant Sarkar) ने 5 अरब 59 करोड़ 50 लाख रुपये आवंटित किए हैं। आदेश मिलते ही यह राशि उन लाभार्थियों के बैंक खातों में हस्तांतरित कर दी जाएगी, जिनके खाते आधार से लिंक और ई-केवाईसी (E-KYC) पूरी हो चुकी है। गौरतलब है कि मार्च में पलामू के 3,53,836 लाभार्थियों के खातों में योजना की राशि भेजी गई थी। पढ़िए पूरी खबर…

ये भी पढ़ेंः Jharkhand: सहारा में निवेश करने वालों के लिए राहत की खबर, CM हेमंत सोरेन ने किया बड़ा ऐलान
आधार सीडिंग और ई-केवाईसी अनिवार्य
हेमंत सरकार ने मंईयां सम्मान योजना (Mainiya Samman Scheme) का लाभ लेने के लिए आधार सीडिंग और ई-केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है। केवल वही लाभार्थी राशि प्राप्त कर सकेंगे, जिनके बैंक खाते आधार से लिंक हैं। मार्च में पलामू के 3,53,836 लाभार्थियों में से केवल 2,58,301 के खाते आधार से लिंक थे, जबकि 95,535 लाभार्थियों के खाते अभी तक आधार से जुड़े नहीं थे।
ये भी पढ़ेंः Jharkhand: नई शराब नीति-शिक्षक नियुक्ति नियमावली को मिली मंजूरी, हेमंत कैबिनेट ने 17 प्रस्तावों पर लगाई मुहर
झारखंड में 96,009 करोड़ रुपये का आवंटन
मंईयां सम्मान योजना (Mainiya Samman Scheme) के तहत पूरे झारखंड में 96 अरब 9 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इसमें गिरीडीह जिले को सबसे अधिक 9 अरब 7 करोड़ 5 लाख रुपये मिले हैं, जबकि खूंटी जिले को सबसे कम 1 अरब 65 करोड़ रुपये आवंटित हुए हैं। राजधानी रांची को 8 अरब 23 करोड़ 50 लाख रुपये की राशि दी गई है। अन्य जिलों को भी उनकी जरूरत के अनुसार राशि आवंटित की गई है।

