उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Punjab News: पंजाब के लोगों के लिए राहत भरी ख़बर है। पंजाब में अब मंहगी दाल की कीमतों से आम लोगों को राहत मिलने वाली है। आपको बता दें कि रिटेल में 90 रुपए प्रति किलो बिकने वाली चना दाल (Chana Dal) मंगलवार से मकसूदां सब्जी मंडी (Maqsudan Vegetable Market) से मात्र 60 रुपए प्रति किलो में बिकेगी। N.C.C.F. यानी नैशनल कॉपरेटिव कन्ज़यूमर फैडरेशन ऑफ इंडिया लिमटेड की तरफ से चना दाल की सप्लाई भेजी गई है जो मंगलवार सुबह से ही आम लोगों तक पहुंचनी शुरू हो जाएगी।
ये भी पढ़ेंः पंजाब में आज से मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना शुरू, अमृतसर से नांदेड़ जायेंगे श्रद्धालु
ये भी पढ़ेंः Punjab News: होमगार्ड के जवान की मौत पर CM ने जताया दुख..परिवार को 1 करोड़ की राशि देने का ऐलान
दाल से पहले जब प्याज का दाम आसमान छू रहे थे तब केंद्र सरकार की योजना सरकार से रसोई तक अधीन N.C.C.F. द्वारा मात्र 25 रुपए प्रति किलो में प्याज की बिक्री करके लोगों को बड़ी महंगाई से राहत दिलाई थी। अब जब रिटेल मार्केट में चना दाल 90 रुपए प्रति किलो में बिक रही है तो लोगों को और राहत देने के लिए N.C.C.F. मकसूदां सब्जी मंडी के अंदर फ्रूट मंडी की दुकान नंबर 78 में चना दाल का काऊंटर लगा कर रिटेल में दाल बचेगी। चना दाल लेने के लिए लोगों को आधार कार्ड पड़ेगा। एक आधार कार्ड पर N.C.C.F. चार किलो चना दाल बिक्री करेगी। लोगों से 60 रुपए प्रति किलो के हिसाब से पैसे लिए जाएंगे। मंगलवार की सुबह 10 दाल आम लोगों को मिलनी शुरू हो जाएगी। हर रोज सुबह 10 बजे से लेकर सुबह के 11 बजे तक ही दाल की बिक्री की जाएगी।
सिल्की भारती ने बताया कि सुबह एक घंटे ही दाल की बिक्री होगी। उन्होंने कहा कि दाल लेने के लिए लोग आधार कार्ड अवश्य लेकर आएं। बिना आधार कार्ड के किसी को भी दाल नहीं दी जा सकती।