कड़ाके की ठंड के बीच पंजाब के बच्चों को बड़ी राहत..इस तारीख़ तक बंद रहेंगे स्कूल

पंजाब
Spread the love

Punjab News: पंजाब में इन दिनों कड़ाके की ठंड के साथ शीतलहरी चल रही है। साथ ही घना कोहरा (Fog) भी लोगों को परेशान कर रहा है। ठंड को लेकर पंजाब के स्कूलों से बड़ी खबर सामने आई है। आपको बता दें कि चंडीगढ़ के स्कूलों में ठंड को देखते हुए छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है। जारी आदेशों के मुताबिक चंडीगढ़ (Chandigarh) में आठवीं कक्षा तक के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे। आदेशों में आगे कहा गया है कि इस दौरान स्कूल ऑनलाइन कक्षाएं चल सकती हैं। वहीं 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूलों का समय सुबह 9.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा।

ये भी पढ़ेंः लुधियाना में नेशनल स्कूल गेम्स शुरू..मंत्री हरजोत बैंस बोले- लोकसभा चुनाव के कारण 1 महीना पहले होंगे एग्जाम

Pic Social Media

बता दें कि बीते दिनों बढ़ती सर्दी के बीच पंजाब सरकार (Punjab Government) ने राज्य के सभी आंगनबाड़ी सेंटरों में छुटि्टयों का ऐलान किया था। पंजाब में जबरदस्त ठंड और शीतलहर के प्रकोप के कारण आंगनबाड़ी सैंटरों में 14 जनवरी तक छुट्टियों का ऐलान किया है।

क्या कहना सेहत विशेषज्ञ का

वहीं सेहत विशेषज्ञों ने भी लोगों को बच्चों को गर्म कपड़े पहनने और ठंड से बचने की सलाह दी है। शीतलहर का यह मौसम अस्थमा, सी.ओ.पी.डी. और फेफड़ों के विकारों से पीड़ित लोगों में श्वसन संबंधी लक्षणों को भी बढ़ा सकती है। ज्यादा ठंड, हृदय और तंत्रिका संबंधी स्वास्थ्य पर खराब प्रभाव डाल सकती है। इससे दिल के दौरे से लेकर ब्रेन स्ट्रोक तक का खतरा कई गुना ज्यादा बढ़ जाता है। यही कारण है कि बहुत अधिक ठंड के जानलेवा दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं। ठंडे मौमस से जुड़े जोखिमों को कम करने के लिए सबसे जरूरी है कि गर्म कपड़े पहने, शरीर की गर्म रखें। ये सभी उम्र के लोगों के लिए जरूरी है।

आपको बता दें कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में इन दिनों भयकंर ठंड पड़ रही है। पंजाब के कई शहरों में विजिबिलिटी 25 मीटर से नीचे आ गई है। वहीं बता दें कि दिन-रात के तापमान में 3 डिग्री का अंतर देखने को मिला है। सोमवार को भी सूरज दिखने के कोई आसार नहीं है। इस बार ठंड में बारिश न होने से लोग बीमारियों का शिकार हो रहे हैं।