फिर फरेब..सुपरटेक के मालिक अरोड़ा पर कड़े ऐक्शन की तैयारी!

दिल्ली NCR
Spread the love

बड़ी खबर नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बिल्डर सुपरटेक(Supertech) के चेयरमैन आर के अरोड़ा(RK ARORA) को लेकर आ रही है। दादरी जिला प्रशासन की तरफ से सुपरटेक बिल्डर को दी गई 10 दिन की मोहलत बृहस्पतिवार को खत्म हो गई लेकिन बिल्डर ने वादे के तहत उत्तर प्रदेश भूसंपदा विनियामक प्राधिकरण का बचा हुआ पैसा नहीं जमा करवाया। जिसके बाद जिला प्रशासन ने तेवर तल्ख कर लिए हैं।

ये भी पढ़ें: सुपरटेक के मालिक आरके अरोड़ा की पूरी कहानी, कितने अमीर हैं, कितनी कंपनियां हैं इनके पास?

जानकारी के मुताबिक बिल्डर ने समझौते के तहत 5 करोड़ की आरसी और दो करोड़ नगद देने का वादा किया था। लेकिन आरोप है कि सिवाए एक करोड़ के आर के अरोड़ा ने कोई पैसा जमा नहीं करवाया। जिसके बाद जिला प्रशासन ने एक बार फिर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

ये भी पढ़ें: बस एक Click में जानिए बिल्डर की पूरी कुंडली, ठगी से बचेंगे

आपको बता दें दादरी तहसील की टीम ने पैसा नहीं देने पर सुपरटेक एमडी आरके अरोड़ा के खिलाफ वारंट जारी किया था। 8 मई को पुलिस ने उनसे पूछताछ भी की थी। यह एक्शन घर खरीदारों का पैसा वापस नहीं लौटाने के मामले में लिया गया था। है। मिली जानकारी के मुताबिक  यूपी रेरा के आदेश पर यह कार्रवाई की गई थी।

READ: Supertech Residents, Supertech Limited, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News,