11 बिल्डरों पर योगी सरकार की चाबुक, लिस्ट में आपका बिल्डर तो नहीं?

दिल्ली NCR
Spread the love

फ्लैट खरीदारों की भावनाओं से खेलने वाले और उन्हें गुमराह करने वाले 11 बिल्डरों पर योगी सरकार ने अपना डंडा चलाया है। उप्र रेरा ने आदेश का पालन नहीं करने पर 11 बिल्डरों पर जुर्माना लगाया है। बिल्डरों को आदेशों की अनुपालन रिपोर्ट 15 दिन में देने और जुर्माने की धनराशि एक महीने में जमा करने का निर्देश दिया है। जुर्माना ना जमा करने पर यह धनराशि को भू-राजस्व के रूप में वसूल किया जाएगा।

प्राधिकरण ने यह भी पाया की सबसे अधिक शिकायतें गौतमबुद्ध नगर व लखनऊ से दायर की जा रही है । वर्तमान में लगभग 47000 शिकायतें दर्ज की जा चुकी है। जिनमें से लगभग 42000 का निपटारा किया जा चुका है ।

रेरा की 112वीं बैठक शुक्रवार को अध्यक्ष राजीव कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सदस्य कल्पना मिश्रा, टी. वेंकटेश, डॉ. दीपक स्वरूप सक्सेना तथा सचिव राजेश कुमार त्यागी शामिल हुए। इसमें बिल्डरों के 19 मामलों की सुनवाई हुई। इसमें 10 परियोजना पंजीयन, पांच पंजीयन विस्तार तथा चार मामले सरकार से जारी मॉडल एग्रीमेन्ट फॉर सेल के गैर अनुपालन से जुड़े थे।

बैठक में बिल्डरों द्वारा रेरा के आदेशों के अनुपालन के स्थिति की समीक्षा की गई। प्राधिकरण ने नाराजगी व्यक्त की कि पर्याप्त समय देने के बाद भी कुछ बिल्डर आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं। रेरा ने 11 बिल्डरों पर 1.77 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। रेरा ने बिल्डरों से अनुपालन रिपोर्ट 15 दिन में देने के लिए कहा है।

इन बिल्डर पर लगाया गया जुर्माना

एसआरबी प्रोमोटर्स प्रा0लि022,10,985
सिक्का इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा0लि029,88,065
रुद्रा बिल्डवेल प्रोजेक्ट्स प्रा0लि006,09,390
रुद्रा बिल्डवेल होम्स प्रा0लि049,26,520
मिस्ट डायरेक्ट सेल्स प्रा0लि020,30,360
महागुन (इंडिया) प्रा0लि010,61,500
वेल्यूएन्ट इंफ्राडेवलपर्स प्रा0लि012,98,235
गार्डे निया इंडिया लि06,85,050
गौड़संस इन्फ्रस्ट्रक्चर प्रा0लि06,12,870
लॉजिक्स बिल्डटेक प्रा0लि06,65,005
एसडीएस इंफ्राकान प्रा0लि0 तथा एन आर आई टाउनशिप यमुना4,51,530