उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Rapidex News: दिल्ली एनसीआर वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब नोएडा में डीएनडी से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर तक रैपिड रेल (Rapid Rail) दौड़ेगी। इसकी फिजिबिलिटी रिपोर्ट 15 दिन में तैयार की जाएगी। इससे पहले नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन (NCRTC) ने जेवर एयरपोर्ट को गाजिबायाद से जोड़ने के तीन ऑप्शन दिए और प्रस्तुतीकरण दिया। इसको यमुना प्राधिकरण ने रद्द कर दिया। प्राधिकरण यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) के किनारे-किनारे इस कॉरिडोर को चाहता है।
ये भी पढ़ेंः Noida: जेवर एयरपोर्ट के लिए ज़मीन देने वाले किसानों के लिए गुड न्यूज़
ये भी पढ़ेंः यमुना प्राधिकरण प्लॉट आवंटन की खुली लॉटरी..इनकी हुई चांदी
जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) को दिल्ली एयरपोर्ट से जोड़ने की योजना बनी थी। इस योजना की ज्यादा लागत होने के कारण प्रदेश के मुख्य सचिव ने इस परियोजना को बंद कर दिया था। उन्होंने रैपिड रेल चलाने का सुझाव दिया। उसी समय एनसीआरटीसी को इसकी फिजबिलिटी रिपोर्ट बनाने के लिए कहा गया। मंगलवार को एनसीआरटीसी ने यमुना प्राधिकरण में अपना प्रजेंटेशन दिया।
एनसीआरटीसी के मल्टी मॉडल इंटीग्रेटेड विशेषज्ञ समीर कुमार शर्मा ने प्रस्तुतीकरण दिया। प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह, एसीईओ श्रुति, एसीईओ विपिन जैन, एसीईओ कपिल सिंह, ओएसडी शैलेंद्र भाटिया आदि ने इस प्रस्तुतीकरण को देखा। सीईओ ने एनसीआरटीसी के सुझाए गए तीनों विकल्पों को रद्द कर दिया। ये विकल्प गाजियाबाद से जेवर एयरपोर्ट को रैपिड रेल से जोड़ने का है। सीईओ ने नया रूट सुझाया और इसकी फिजिबिलिटी रिपोर्ट बनाने के लिए कहा है।
प्राधिकरण यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे-किनारे रैपिड रेल का रूट चाहता है। एनसीआरटीसी के विकल्पों में रूट 130 मीटर रोड के किनारे प्रस्तावित किया गया है। सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने कहा कि नोएडा में डीएनडी से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे होते हुए परी चौक और यहां से यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे एयरपोर्ट तक रैपिड रेल चलाई जाएगी। डीएनडी में रैपिड रेल का स्टेशन प्रस्तावित है। इस रूट में जमीन पहले से ही मौजूद है। यह रूट करीब 65 किमी के आस पास का होगा। अब एनसीआरटीसी इस रूट की 15 दिन में फिजबिलिटी रिपोर्ट देगा।
यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने कहा कि नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन ने जेवर एयरपोर्ट को रैपिड रेल से जोड़ने के लिए प्रजेंटेशन दिया है। उसके विकल्प ठीक नहीं है। रैपिड रेल डीएनडी से जेवर एयरपोर्ट तक चलाई जाएगी। इसकी फिजबिलिटी रिपोर्ट 15 दिन में मिल जाएगी।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi