Noida Airport

बड़ी ख़बर..Noida के जेवर एयरपोर्ट से इंडिगो की 25 फ्लाइट होंगी शुरू, ये है पूरी डिटेल

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida Airport: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) से जुड़ी बड़ी और अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इंडियो की 25 फ्लाइट शुरू होंगी। एयरपोर्ट के शुरुआती छह माह में इंडिगो (Indigo) 75 फ्लाइट शुरू करेगी। इंडियो शुरुआत 25 फ्लाइट के साथ करेगी, और आगे इनकी संख्या बढ़ाएगी। इसके साथ ही इंडिगो यमुना प्राधिकरण क्षेत्र (Yamuna Authority Area) में प्रशिक्षण एवं सिमुलेशन केंद्र भी बनाएगी।
ये भी पढे़ंः Noida की इस पॉश सोसायटी की लिफ्ट में 30 मिनट तक बुजुर्ग समेत कई लोग फँसे

Pic Social media

इसके लिए कंपनी ने यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) से 7 एकड़ जमीन की मांग की है। दमीन आवंटन के लिए प्राधिकरण ने अपनी सहमति भी दे दी है। कंपनी के उपाध्यक्ष और यीडा (YEIDA) सीईओ की सोमवार को हुई बैठक में इस प्रस्ताव पर सहमति बनी है।

दिसंबर से शुरू होगी फ्लाइट सेवा

आपको बता दें कि जेवर में बन रहे एयरपोर्ट से दिसंबर में यात्री फ्लाइट सेवा का लाभ से सकेंगे। इंडिगो ने नोएडा एयरपोर्ट (Noida Airport) को अपनी सेवाओं का हब बनाने के लिए पहले ही यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रा. लि. (YIAPL) के साथ अनुबंध कर लिया है।
इसलिए इंडिगो एयरपोर्ट पर यात्री सेवाओं का संचालन शुरू होने पर नोएडा एयरपोर्ट से दूसरे शहरों के लिए अपनी 25 फ्लाइट शुरू करेगी। बाद में इसमें 25 फ्लाइट और जोड़ी जाएंगी। छह माह में इनकी संख्या 75 पहुंच जाएगी।

ये भी पढे़ंः Noida के 8 हज़ार फ्लैट ख़रीदारों के लिए अच्छी और बड़ी ख़बर

यहां मिलेगी इंडिगो को जमीन

यमुना प्राधिकरण और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने कहा कि इंडिगो के लिए उपाध्यक्ष रजत कुमार ने मुलाकात कर यीडा क्षेत्र में प्रशिक्षण सिमुलेशन केंद्र के लिए जमीन की मांग की है। प्राधिकरण ने उन्हें सेक्टर-29 में उपलब्ध 7 एकड़ भूखंड आवंटित करने का प्रस्ताव भेजा है।

उन्होंने इस पर अपनी सहमति जाहिर की है। जल्द ही कंपनी की तरफ से प्लॉट आवंटन के लिए आवेदन किया जाएगा। आवंटित प्लॉट पर प्रशिक्षण, सिमुलेशन व एलाइड सर्विस के लिए सेंटर स्थापित होगा। इससे एविएशन क्षेत्र के लिए प्रशिक्षित पेशेवर तैयार हो सकेंगे। इंडिगो ने एयरपोर्ट से शुरुआत में 25 फ्लाइट और छह माह में 75 फ्लाइट शुरू करने का निर्णय लिया है।

दिसंबर में शुरू हो जाएगा एयरपोर्ट

आपको बता दें कि पिछले दिनों पूर्व मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान उन्होंने हर हाल में दिसंबर से एयरपोर्ट पर यात्री सेवाओं को शुरू करने का निर्देश देते हुए समय से काम पूरा करने की सलाह भी दी थी। एयरपोर्ट पर रनवे, एटीसी टावर आदि सिविल वर्क पूरा होने के बाद उपकरण लगाए जा रहे हैं। टर्मिनल बिल्डिंग का काम भी तेजी से चल रहा है।