दिल्ली को बड़ा तोहफ़ा..यहां बनेगा वर्ल्ड क्लास आयुर्वेदिक अस्पताल

दिल्ली
Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
New Delhi: दिल्ली को बड़ा तोहफ़ा मिला है। अपने बेहतरीन आयुर्वेद चिकित्‍सा के लिए मशहूर ऑल इंडिया इंस्‍टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद दिल्‍ली अब विश्‍व का टॉप आयुर्वेद अस्‍पताल बनने जा रहा है। आयुर्वेद चिकित्‍सा सुविधाओं से लेकर प्रतिष्ठित चिकित्‍सकों वाले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान को उसके छठवें स्‍थापना दिवस पर बड़ा तोहफा मिला है। एनएएसी ए प्‍लस-प्‍लस एक्रेडिटेशन प्राप्‍त कर चुके अस्‍पताल में अब आयुर्वेदिक इलाज को लेकर बड़ी सुविधाएं बढ़ने जा रही हैं।

छठे फाउंडेशन डे के मौके पर अस्‍पताल में पद्म विभूषण स्‍वर्गीय वैद्य बृहस्‍पति देव त्रिगुणा की मूर्ति और उनके नाम पर बने ऑडिटोरियम का भी अनावरण किया गया। सिर्फ इतना ही नहीं इस खास मौके पर पहुंचे केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि भारत अब आयुर्वेद सहित आयुष चिकित्‍सा पद्धतियों के साथ होलिस्टिक हेल्‍थकेयर में ग्‍लोबल लीडरशिप की ओर बढ़ रहा है।
ये भी पढ़ेंः गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में गड़बड़झाला! पढ़िए पूरी ख़बर

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Property का नया हॉट स्पॉट बना ग्रेटर नोएडा..90 दिन में बिके 3000 फ्लैट
आपको बता दें कि एआईआईए को मिनिस्‍ट्री ऑफ हाउसिंग और अर्बन डेवलपमेंट की ओर से 12 एकड़ जमीन भी अलॉट की गई है। इस बारे में संस्‍थान की निदेशक प्रो. तनुजा नेसारी ने कहा कि जब दिल्‍ली में जगह मिलना मुश्किल काम है, अस्‍पताल को इतनी बड़ी जमीन आयुर्वेदिक चिकित्‍सा सुविधाओं को बढ़ाने के लिए मिली है।

12 एकड़ जमीन से अस्‍पताल में कई नई ओपीडी सहित, आईपीडी की सुविधाओं को बढ़ाने, रिसर्च और स्‍टडीज में नए आयाम हासिल करने की संभावना बताई जा रही हैं। इस दौरान अस्‍पताल ने देश के अन्‍य बड़े संस्‍थानों के साथ 6 एमओयू भी साइन किए हैं, जो आगे चलकर मील का पत्‍थर साबित होंगे। वहीं आयुष राज्‍य मंत्री मंजुपारा महेंद्रभाई ने कहा कि एआईआईए ने पूर्व प्रधानमंत्री स्‍वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के सपने को साकार किया है। इस अस्‍पताल ने पुराने पारंपरिक इलाज से मॉडर्न हेल्‍थकेयर की मांग को पूरा किया है।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi