Lok Sabha Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए अपने 195 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। लेकिन इस लिस्ट में शामिल भोजपुरी स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) ने टिकट मिलने के 24 घण्टे अंदर ही आसनसोल से चुनाव न लड़ने की बात कर सबको हैरान कर दिया।
ये भी पढ़ेः Loksabha Election 2024: जानिए PM मोदी कहां से लड़ेंगे चुनाव..दिल्ली में किसकी लगी लॉटरी
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
2 जनवरी को बीजेपी ने अपने 195 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया। और उसके अगले ही दिन पवन सिंह (Pawan Singh) ने ट्वीट कर लिखा कि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को दिल से आभार प्रकट करता हूं। पार्टी ने मुझपर भरोसा करके आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया। लेकिन किसी कारण वश मैं आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा।
अब पवन सिंह (Pawan Singh) के सीट छोड़ने के बाद सियासी गलियारों में सरगर्मियां काफी तेज हो गई है। और खबर है कि पवन सिंह की राजद के तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से डील फाइनल हो चुकी है और राजद पवन सिंह के मन पसंदीदा सीट से टिकट बनाने का मन बना लिया है।
हालांकि इस बीच पवन सिंह ने आज दिल्ली आकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से मुलाकात भी की। और मीडिया से बातचीत में पवन सिंह ने कहा कि हमने अपनी बात जेपी नड्डा जी के सामने रख दी है। आगे जो होगा अच्छा होगा। थोड़ा इंतजार कीजिए।
सूत्रों की मानें तो पवन सिंह अपने क्षेत्र, आरा से लोकसभा की टिकट चाहते थे। भाजपा आरके सिंह का टिकट काटकर पवन सिंह को टिकट नहीं दे सकती थी। ये सीट केंद्रीय विद्युत मंत्री राजकुमार सिंह का गढ़ कही जाती है।
ऐसे में भाजपा ने पवन सिंह को पश्चिम बंगाल के आसनसोल (Asansol) से टिकट दिया। सूत्रों के अनुसार आरा सीट को लेकर पवन सिंह की विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव से भी बातचीत हुई है। आरा सीट से चुनाव लड़ने की मंजूर भी मिल गई है। हालांकि इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी निकल कर सामने नहीं आई है।
अब देखने वाली बात है कि पवन सिंह का दिल्ली आना क्या ये फाइनल करना है कि वो दूसरी सीट से चुनाव लड़ेंगे या बीजेपी उन्हें फिर कहीं दूसरी जगह से सीट देगी या पवन सिंह तेजस्वी यादव का दामन थाम पर आरा से बीजेपी के ही खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि उन्हें दूसरे सीट से भाजपा अपना उम्मीदवार बना सकती है।