आज 12 बजे सुपरटेक-1 में कुछ बड़ा होने वाला है ?

दिल्ली NCR
Spread the love

बड़ी ख़बर ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी सुपरेटक इकोविलेज 1 से आ रही है जहां पिछले 12 दिनों से दर्जनों आंदोलनकारी अपनी मांगों को लेकर धरनास्थल पर बैठे हैं। आंदोलन स्थल पर बच्चे, बुजुर्ग, युवा, महिलाएं सभी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।

सबसे अच्छी बात ये कि निवासियों की एकता और एकजुटता को देखते हुए आज सुपरटेक मैनेजमेंट, पुलिस प्रशाशन, अथॉरिटी और एनपीसील के अधिकारी दोपहर 12 बजे  इकोविलेज 1 (पोडियम एमपी थिएटर) में आ रहे है। जहां बातचीत अच्छी दिशा में जाने की संभावना बन रही है। निवासियों से भी बड़ी संख्या में एकजुटता की अपील की गई है।

जिस बात के लिए आंदोलन हो रहा है वो भी जान लीजिए:

सोसायटी की बेहतरी हेतु, अधूरे कामों को पूर्ण करवाने तक, सुविधा व सुरक्षा सुधार के साथ फ्लैटों को रजिस्ट्री को लेकर निवासियों की प्रमुख मांगे इस प्रकार है:

1.सोसायटी के सभी फ्लैट्स की रजिस्ट्री कराई जाए।

2.बिजली के लोड का प्रति किलोवाट बढ़ाने का चार्ज NPCL के लोड चार्ज  के बराबर हो।

3.मेंटेनेंस का चार्ज बिजली मीटर से लेना बंद किया जाय।

4.पुराने व मौजूदा फ्लैट बायर्स के लिए “ओपन पार्किंग” से “कवर्ड पार्किंग” करने का चार्ज पूर्व जैसा न्यूनतम की जाए।

5.बैक टू बैक पार्किंग/ दूसरी पार्किंग के विकल्प का चार्ज  न्यूनतम  हो।

6. माननीय सुप्रीम कोर्ट की दिशानिर्देश  के अनुसार ग्रीन एरिया में पार्किंग बंद हो ।

7.बिजली इंफ़्रा NPCL के दिये हुए सर्वे रिपोर्ट के अनुसार पूर्ण हो।

8.सोसाइटी के सारे क्लब, कम्युनिटी सेंटर, मेडिकल डिस्पेंसरी, स्विमिंग पूल इत्यादि अविलम्ब पूर्ण हो।

9.सोसाइटी की दूसरी STP का काम अविलम्ब पूर्ण हो।

10.सोसाइटी की बेसमेंट पार्किंग का काम अविलम्ब पूर्ण हो।

11.पूरी सोसाइटी के एक्सपेंशन जॉइंटर सहित बेसमेंट पार्किंग की जलभराव की समस्या का काम अविलम्ब पूर्ण हो।

12.सभी टॉवरो मे फायर फाइटिंग का काम पूर्ण हो।

13सभी टॉवरो मैं लिफ्ट लगने का का कार्य  पूर्ण हो।

14.फैसिलिटी अथॉरिटी द्वारा बनाई गई पालतू और स्ट्रीट डॉग पॉलिसी को सख़्ती से लागू किया जाए ।

15.मेन गेट, कॉमन एरिया, पार्किंग व बेसमेंट पार्किंग समेत सोसाइटी में सिक्योरिटी सख्त की जाए।

READ: Supertech Residents, Protest, Supertech Limited, khabrimedia, Latest Greater Noida News