सुपरटेक-1 में ‘खुल जा सिम-सिम’..जानिए किसके हाथ लगा ‘कारून का ख़जाना’?

दिल्ली NCR
Spread the love

आपने ये कहावत अक्सर सुनी होगी..‘तुम्हारे पास कारून का ख़जाना है क्या..जो इस तरह लुटा रहे हो’। हमारे, आपके पास ये भले ना हो..लेकिन सुपरटेक ईकोविलेज-1 के G-1 टावर में चोरी करने वाले चोर के पास जो मिला वो किसी ख़जाने से कम नहीं है। खुद बिसरख पुलिस की मीडिया सेल ने चोरी के सामान की जो लिस्ट दी है उसे पढ़कर आप भी चौंक जाएंगे।

दिनांक 16.02.2023 को थाना बिसरख पुलिस द्वारा घरों मे चोरी करने वाला 01 अभियुक्त रामू पुत्र मोहित प्रसाद निवासी जी-1, फ्लैट नं0 1103, सुपरटेक ईको विलेज-1, थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर को सुपरटेक इकोविलेज-1 के मैन गेट के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया गया है जिसके सम्बन्ध में थाना बिसरख पर मु0अ0सं0 117/2023 धारा 380/411 भादवि व मु0अ0सं0 11/2023 धारा 380/457/411 भादवि व मु0अ0सं0 121/2023 धारा 414 भादवि पंजीकृत किया गया। अभियुक्त उपरोक्त रैकी कर खाली पडे फ्लैटों व बाजार में दुकानों से सामान चोरी करता था।

अभियुक्त का विवरणः

रामू पुत्र मोहित प्रसाद निवासी जी-1, फ्लैट नं0 1103, सुपरटेक ईको विलेज-1, थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर।

बरामदगी का विवरणः

अभियुक्त के कब्जे से एक लैपटॉप एचपी कम्पनी, जैबरोनिक स्क्रीन बिना स्टैण्ड, एक एम्लीफायर, 1 चार्जर स्टैण्ड, 1 कैमरा कैनन, एक साइकिल स्पीन्ट, एक सिलाई मंशीन सिन्गर, एक होम थियेटर सैमसंग कम्पनी, एक सोनी प्ले स्टेशन, एक रोड लोहे की, दो प्रेस (एक फिलिप्स कम्पनी व एक बजाज कम्पनी), एक इन्डेक्शन तवा, एक पानी गर्म करने वाली केतली, एक फिलिटस मशीन दुध बिलौने वाली, एक रूम हीटर, एक टेबल टोप फ्लोसर, दो कम्बल, एक कटोरा पीले रंग का, एक छाता, एक हथोडी, एक मोबाइल, चार लेडिज बैंग, एक सिंगार दानी, डम्बल एक जोडी, 14 घडी, 04 पासपोर्ट, 01 आईडी कार्ड, 37 बजारू ज्वैलरी आर्टिफिशियल, 01 गणेश जी की मूर्ति, 192 सिक्के विदेशी मुद्रा, 13 विदेशी करेंसी नोट, 37 सिक्के(250 भारतीय रूपये) व एक लाल जैकेट, एक काली नीली जैकेट, एक काले रंग की हुडी जैकेट, एक काला व फौजी रंग की जैकेट, एक नीले रंग की जींस, दो जींस की पैन्ट बरामद हुए है।

मीडिया सेल

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।