LIC के ग्राहकों के लिए बड़ी और बुरी ख़बर!

बिजनेस

एलआईसी को जबरदस्त घाटा… एलआईसी को ले डूबेगी ये कंपनी एलआईसी को हजारों करोड़ का नुकसान…। पिछले कुछ दिनों में आपने भी इस तरह की बातें सुनी होंगी। लेकिन अब ये बाते सच होती नज़र आ रही है।

ये भी पढ़ें: परथला फ्लाईओवर तैयार..तस्वीरें तो देख लीजिए

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की शेयर बाजारों में सूचीबद्धता के एक साल के भीतर इसके शेयरों की कीमत करीब 40 प्रतिशत तक गिर गई और निवेशकों को करीब 1.93 लाख करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा है। सार्वजनिक बीमा कंपनी एलआईसी के शेयर 17 मई, 2022 को शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुए थे। उस समय इसके शेयर 949 रुपये के निर्गम भाव की तुलना में आठ प्रतिशत कम मूल्य पर सूचीबद्ध हुए थे। बीएसई में इसका भाव 872 रुपये और एनएसई में 867.20 रुपये प्रति शेयर था।

ये भी पढ़ें: नोएडा-ग्रेटर नोएडा-गाज़ियाबाद वालों की तो ‘बल्ले-बल्ले’

सौ. सोशल मीडिया

बीते एक साल में एलआईसी का शेयर अधिकतम 920 रुपये के भाव पर पहुंचा और इसका निचला स्तर 530.20 रुपये रहा। पूरे साल यह एक बार भी 949 रुपये के निर्गम मूल्य से आगे नहीं निकल पाया। इसका परिणाम यह हुआ है कि बुधवार को एलआईसी का बाजार पूंजीकरण घटकर 3,60,588.12 करोड़ रुपये पर आ गया जबकि सूचीबद्धता के दिन इसका मूल्यांकन करीब 5.54 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह कंपनी के बाजार पूंजीकरण में 1,93,411.88 करोड़ रुपये की गिरावट आ चुकी है। बाजार मूल्यांकन के लिहाज से एलआईसी अब 13वें स्थान पर खिसक चुकी है। वहीं सूचीबद्धता के समय यह शीर्ष पांच कंपनियों में शामिल थी। 

लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर है एलआईसी
एलआईसी ना सिर्फ भारत की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी है, बल्कि वह भारतीय स्टॉक मार्केट की सबसे बड़ी संस्थागत निवेशक भी है। यह सबसे बड़े एफपीआई (FPI) से भी काफी बड़ी निवेशक है। यह समझना जरूरी है कि एलआईसी सिर्फ शेयर मार्केट में ही नहीं, बल्कि कई सारे निवेश विकल्पों में पैसा लगाती है। एक्सपर्ट्स कहते हैं कि एलआईसी के इन्वेस्टमेंट को कभी भी शॉर्ट टर्म अवधि के हिसाब से जज नहीं करना चाहिए। क्योंकि एलआईसी एक लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर है और वर्षों तक कंपनियों के शेयर अपने पास रखता है।

READ: LIC-business-big news-khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News,