Chandigarh वालों के लिए बड़ी और अच्छी खबर आ गई

पंजाब
Spread the love

Chandigarh News: चंडीगढ़ के लोगों के लिए बड़ी और जरूरी खबर सामने आ रही है। चंडीगढ़ नगर निगम (Chandigarh Municipal Corporation) द्वारा संचालित पार्किंगों में आज से क्यूआर कोड (QR Code) से भी पेमेंट किया जा सकता है। बता दें कि अभी तक यह व्यवस्था नहीं थी। इस वजह से लोगों को नकद भुगतान करना पड़ रहा था। लेकिन नगर निगम ने इस समस्या को देखते हुए अब आज से सिस्टम में बदलाव कर दिया है।
ये भी पढ़ेः Punjab के वोटर्स को नहीं सताएगी गर्मी..वोटर्स के लिये बूथ पर खास इंतजाम

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

आपको बता दें कि आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के साथ नगर निगम का कॉन्ट्रैक्ट था। उसके द्वारा दी गई मशीनों में क्यूआर कोड (QR code) का ऑप्शन नहीं था। लेकिन अब दूसरे बैंक से कांटेक्ट करने के साथ ही यह ऑप्शन भी मिलने लगा है।

इस समस्या से लोगों को मिला छुटकारा

इस मामले में नगर निगम की आयुक्त आनंदिता मित्रा (Anandita Mitra) ने बताया कि 1 मई से जो पार्किंग सिस्टम में सुधार हो रहा है, उससे पार्किंग फीस में ट्रांसपेरेंसी आएगी। ऑनलाइन भुगतान से इसमें गड़बड़ी की संभावना न के बराबर रहेगी। क्योंकि यह पैसा सीधे ही निगम के खाते में जमा होगा। इसके साथ ही कई बार लोगों के पास नकद पैसे नहीं होते, इस वजह से बड़े नोट होने के कारण पार्किंग की एंट्रेंस पर जाम लग जाता है। इससे भी लोगों को छुटकारा मिल जाएगा। निगम ने इस समस्या को देखते हुए यह फैसला लिया है।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः Punjab के CM मान का बड़ा बयान..पंजाब को बनाएंगे नंबर-1 राज्य

चंडीगढ़ में नगर निगम के 89 पार्किंग

आपको बता दें कि चंडीगढ़ नगर निगम (Chandigarh Municipal Corporation) के तहत अभी तक कुल 89 पार्किंग स्थल चल रहे हैं। इनमें से कुछ फ्री हैं। लेकिन 73 पार्किंग स्थल ऐसे हैं जहां पर काफी मात्रा में हर रोज वाहन आते हैं। इनमें लगभग 16000 वाहनों को पार्किंग करने की क्षमता है। नगर निगम को हर महीने लगभग एक करोड़ रुपए पार्किंग फीस के तहत मिलते हैं। पहले नगर निगम इन पार्किंगों को निजी ठेकेदार के माध्यम से चलवाती थी। लेकिन 2023 में हुए घोटाले के बाद निगम खुद यह पार्किंग चल रही है।