Chandigarh News: चंडीगढ़ के लोगों के लिए बड़ी और अच्छी खबर आ गई है। शहर वासियों को सेल्फ असेसमेंट स्कीम (Self Assessment Scheme) के अनुसार 1 अप्रैल से 31 मई तक प्रॉपर्टी टैक्स (Property Tax) जमा करने पर हर साल की तर्ज पर इस बार भी रिबेट (Rebate) मिलेगा। इनमें कमर्शियल प्रॉपर्टी (Commercial Property) पर 10 प्रतिशत और रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी टैक्स पर 20 प्रतिशत छूट मिलेगी। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः चंडीगढ़ में ला एंड ऑर्डर सख़्त..आचार संहिता की निगरानी के लिए 15 टीम तैनात
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
इसके लिए नगर निगम (Municipal council) की प्रॉपर्टी टैक्स ब्रांच ने मार्च की शुरुआत में ही प्रॉपर्टी ओनर्स को बिल भेज दिए थे। इसके बिना भी शहरवासी साल 2024-25 का प्रॉपर्टी टैक्स ई-संपर्क (Property Tax E-Sampark) पर ऑफलाइन या एप के जरिए ऑनलाइन जमा करवा सकेंगे।
निगम ने 2024-25 में 70 करोड़ का टारगेट रखा
नगर निगम (Municipal council) की वेबसाइट mcchandigarh.gov.in पर प्रॉपर्टी टैक्स लिंक में जाकर ऑनलाइन जमा करवा सकेंगे। इस स्कीम के बाद 1 जून से 12 प्रतिशत व्याज और 25 प्रतिशत अतिरिक्त जमा करवाना होगा। शहरवासी स्कीम के अनुसार 31 मई तक कैश में छूट ले सकेंगे, लेकिन चेक 3 दिन पहले जमा करवाना होगा। इस साल निगम के पास 28 मार्च तक 54 करोड़ प्रॉपर्टी टैक्स (Property Tax) जमा हुआ है जबकि निगम ने 2024-25 में 70 करोड़ का टारगेट रखा है।