Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में रहने वाले साइबर ठगों (Cyber Thugs) से सावधान रहें! ऑनलाइन फ्रॉड या साइबर स्कैम के ऐसे बहुत कम मामले होते हैं जिनमें पीड़ितों को उनसे ठगी गई राशि वापस मिल पाती है। एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग (Online Share Trading) धोखाधड़ी में कथित तौर पर 14 लाख रुपये की ठगी का शिकार हुए 31 वर्षीय एक व्यक्ति को 2 महीने बाद ग्रेटर नोएडा पुलिस की साइबर सेल टीम (Cyber Cell Team) की मदद से पूरा पैसा वापस मिल गया। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः अपने लाडले को गाड़ी देने से पहले ये जरूरी और बड़ी ख़बर पढ़ लीजिए
आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा में साइबर क्राइम टीम (Cyber Cell Team) व ग्रेटर नोएडा पुलिस ने एक युवक से ठगी किए गए 14 लाख रुपये उसके खाते में वापस ट्रांसफर करवा दिए। पैसे मिलने के बाद युवक ने ग्रेटर नोएडा पुलिस का आभार जताया है और पुलिस को धन्यवाद कहा। युवक से कुछ दिन पहले शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 14 लाख रुपये की ठगी की गई थी।
रबूपुरा का रहने वाला युवक अंकित स्टॉक मार्केट (Stock Market) का काम करता है और वह शेयर मार्केट में भी पैसा लगाता है। उसने बताया कि उनके पास व्हाट्सएप पर एक लिंक आया जिसमें शेयर ट्रेडिंग के नाम पर पैसा लगाने की बात कही गई। इस लिंक के माध्यम से वह उसे ग्रुप में जुड़ गया, उस ग्रुप में काफी लोग थे और सभी लोग पैसा लगने के बाद अपना प्रॉफिट दिखा रहे थे।
युवक ने करीब 14 लाख रुपये किया इन्वेस्ट
इसके बाद मैंने भी पैसा इन्वेस्ट कर दिया, इन्वेस्ट करने के बाद प्रॉफिट दिखने लगा लेकिन उन लोगों ने मेरे पैसे नहीं दिए। इस दौरान मैंने करीब 14 लाख रुपये इन्वेस्ट किया। जब इस बारे में मैंने उनसे बात की तो उन्होंने और पैसे इन्वेस्ट करने की बात कही और उसके बाद उन लोगों ने मुझे ग्रुप से रिमूव कर दिया।
इसके बाद पीड़ित अंकित (Ankit) ने उस ग्रुप के बारे में जानकारी की तो पता चला कि वह फ्रॉड है और काफी लोगों के साथ वह इस तरह का फ्रॉड कर चुके हैं। इसके बाद अंकित ने खुद को ठगा सा महसूस किया और उसने सोचा कि उसके 14 लाख रुपये मर चुके हैं। इसके बाद अंकित ने इस पूरे मामले की शिकायत साइबर क्राइम पुलिस से की। उसके बाद आला अधिकारियों ने मामले पर संज्ञान लिया। फिर इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया और पुलिस के द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई।
पुलिस के कार्यों की सराहना की
करीब 2 महीने बाद पीड़ित अंकित के 14 लाख रुपये उसके खाते में पुलिस (Police) ने वापस करा दिए हैं। जिसके लिए वादी द्वारा अपर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा को बुके भेंट कर पुलिस के कार्यों की सराहना की है। इस दौरान अंकित ने पुलिस की जमकर तारीफ की और कहा कि उसे उम्मीद नहीं थी कि उसके 14 लाख रुपये कभी वापस आ पाएंगे लेकिन पुलिस ने इस कार्य में काफी मेहनत की।
ये भी पढ़ेः नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ अनूठा लंच विरोध प्रदर्शन
वहीं शिकायत मिलते ही पुलिस के द्वारा कार्रवाई की गई, उस लिंक से जुड़े हुए सभी खातों को फ्रीज कर दिया गया और उसके बाद कार्रवाई करते हुए अमाउंट को वापस कर दिया। ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार (Ashok Kumar) ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा पीड़ित को एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़कर वहां उसको शेयर ट्रेडिंग में कम पैसे लगाकर अधिक लाभ के बारे में जानकारी दी गई।
इसके बाद पीड़ित ने छोटी मात्रा में निवेश करना शुरू कर दिया, पीड़ित द्वारा कुल 14 लाख रुपये निवेश कर दिए। इसके बाद पीड़ित द्वारा पैसे वापस लेने के लिए कहा गया तो उन्होंने पीड़ित को व्हाट्सएप ग्रुप से निकाल दिया। तब जाकर पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ। इस मामले में हमारी साइबर क्राइम टीम (Cyber Crime Team) ने बड़ी तत्परता से कार्य किया और पीड़ित को उसके पूरी रकम वापस कर दी गई है।