Tips To Avoid UPI Fraud: UPI यानी कि यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस ( UPI) कैशलेस ट्रांजेक्शन और Online Payment का सबसे लोकप्रिय साधन बन चुका है। PhonePay, Pay TM, Google pay के जैसे अब कई सारे UPI Apps को इस्तेमाल कर देश में लाखों, करोड़ों रुपयों का लेन देन रोजाना किया जाता है।
लेकिन UPI Transaction के बढ़ने से UPI Fraud की घटनाएं भी ऐसी ही तेजी से बढ़ रही हैं। आय दिन UPI Fraud के कोई न कोई कोई केस निकलकर सामने आते रहते हैं। इसलिए UPI का इस्तेमाल कर भी रहे हैं तो बहुत देख रेख करके और सोच संभलकर करें।
UPI Pin का इस्तेमाल तभी करना है जब किसी को Payment कर रहे हों
ध्यान में रखें कि बैंक कभी भी पेमेंट रिसीव करने के लिए आपका PIN नहीं मांगते हैं। जो भी इस तरह के क्राइम करते हैं वो UPI Users को इमरजेंसी का हवाला देते हैं और पेमेंट करने को कहते हैं। पेमेंट ऐसे नहीं करते बल्कि इसके लिए आपको पिन बताना पड़ता है। पिन डालते ही अकाउंट से पैसे गायब हो जाते हैं।
रिसीवर को वेरिफाई करें
जब भी सही तरह से जांच परख न कर लें तब तक पेमेंट करने से बचें। इन बातों का भी ध्यान रखें कि सोशल मीडिया या ओपन वेब सोर्स पर शेयर किए गए नंबर्स पर पेमेंट करने से बचें क्योंकि ऐसे में बहुत सारे लोग फ्रॉड और धोखाधड़ी का शिकार हो जाते हैं।
बिना जानें समझें किसी भी तरह का अनावश्यक एप डाउनलोड करने से बचें
अपने स्मार्टफोन में आप अनावश्यक ऐप्स को डाउनलोड करने से बचें। प्ले स्टोर से अन्य किसी ऑफिशियल स्टोर से। अज्ञात किसी के कहे जाने पर किसी भी एप को यूंही डाउनलोड न कर लें।
साथ ही अज्ञात व्यक्तियों के साथ में स्क्रीन शेयर न करें।
क्यूआर कोड का इस्तेमाल केवल पेमेंट रिसीव करने के लिए करें
QR Code से पेमेंट करें। लेकिन इस बात को ध्यान में रखें की पेमेंट रिसीव करने के लिए कभी भी QR Code को स्कैन न करें। इसलिए यदि कभी भी कोई स्कैन करके आपको पेमेंट रिसीव करने के लिए कहे तो फ्रॉड से बचें।