Driving Licence: अगर आप भी बाइक या कार ड्राइव करते हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए नहीं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। अब अगर आप बिना ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) के सड़क पर बाइक या कार चलाते हैं तो ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने आपके लिए बड़ा अलर्ट जारी किया है।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः भारत का वो इलाक़ा जहां सिर्फ़ 30 रुपए किलो ख़रीद सकते हैं काजू-बादाम
ट्रैफिक चेकिंग (Traffic Checking) के दौरान ट्रैफिक पुलिस से बहस करना अब आपको महंगा पड़ सकता है और आपका चालान के साथ जुर्माना भी हो सकता है। ऐसे में आप एक ऐसे वाहन की तलाश कर रहें हैं जिस चलाने के लिए आपको लाइसेंस की जरूरत न पड़े तो हम आपको बता दें कि जब से इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicles) बाजार में आए हैं उनमें से कुछ इलेक्ट्रिक वाहनों को चलाने के लिए लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होती है। लेकिन इनके भी कुछ नियम हैं। इन ईवी में कोई नंबर प्लेट नहीं है। इसलिए, इसके लिए ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ती है।
बिना ड्राइविंग लाइसेंस के सड़क पर गाड़ी चलाने पर आपका ₹5000 तक का चालान हो सकता है। अगर आप इस दौरान ट्रैफिक पुलिस से बहस करते हैं तो आपको सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में जुर्माना या जेल भी हो सकती है।
ये भी पढ़ेंः TCS के इंजीनियर्स के लिये कंपनी का नया फ़रमान..ध्यान से पढ़िए
सड़क परिवहन एवं राज्य मंत्रालय के नियमों के मुताबिक, इलेक्ट्रिक वाहनों की अधिकतम गति 25 किमी प्रति घंटा है, इसलिए इन्हें सड़क पर चलाने के लिए किसी भी प्रकार के ड्राइविंग लाइसेंस या पंजीकरण की जरूरत नहीं होती है। अगर आपके पास अधिकतम 25 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर या बाइक है तो आपको ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं होगी।