दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में 35 हजार का बेड..पढ़िए बड़ा ख़ुलासा

Trending दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

Delhi News: दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में बेड की कमी मरीजों (Patients) और उनके परिजनों की परेशानी काफी बढ़ा रही है। अस्पतालों (Hospitals) में हो रही इन कमियों का फायदा सीधा दलाल (Broker) उठा रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर…

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः CM अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान..दिल्ली जल बोर्ड CAG ऑडिट का आदेश

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले..नए साल पर इतनी बढ़ेगी सैलरी
दिल्ली के सरकारी अस्पतालों (Government Hospitals) में इन दिनों बेड खाली नहीं होने की समस्या बढ़ती जा रही है। स्थिति यह है कि बेड नहीं मिलने की कीमत गंभीर मरीजों को चुकानी पड़ रही है। सोशल मीडिया पर भी कई लोग बेड नहीं मिलने का दर्द बयां कर रहे हैं। बेड की कमी को देखते हुए अस्पताल में दलाल भी एक्टिव हो गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वह मरीजों को बेड (Bed) दिलाने के लिए नाम पर मोटी रकम वसूल रहे हैं। वह खुद को अस्पताल का कर्मचारी बताकर आईसीयू में बेड दिलाने की बात करने लगा। कर्मचारी ने कहा कि आईसीयू में एक बेड के लिए 35 हजार रुपये लगेंगे।

दलाल ने खुद को कहा अस्पताल का कर्मचारी

अस्पताल में मरीजों (Patients) को बेड नहीं मिलने की समस्या को देखते हुए कुछ दिन पहले सफदरजंग अस्पताल की जांच की। जहां एक व्यक्ति ने अस्पताल में चल रहे अवैध वसूली के दर्द को बताया। वहीं के एक दलाल ने खुद को अस्पताल का कर्मचारी बताया। इसके साथ खुद का नाम गौरव बताया। और वह अस्पताल में लैब टेक्निशियन (Lab Technician) के पद पर काम करता है।

लोगों के मन में उठ रहे कई सवाल

सरकारी अस्पताल की इमरजेंसी से लेकर वॉर्ड और आईसीयू (Ward and ICU) के बाहर हर दिन कई मरीज और तीमारदार डॉक्टरों से बेड दिलाने की गुहार करते हैं। लेकिन उन्हें बेड नहीं मिलता। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि आईसीयू में बेड फुल होने के बावजूद दलाल किस आधार पर मरीजों से मोटी रकम लेकर बेड दिलाने का दावा कर रहा है। वहीं अफसरों की रजामंदी के बिना ऐसा संभव नहीं हो सकता।

Pic Social Media

अस्पताल में बेड नहीं मिलने पर लड़की की मौत

तिमारपुर में रहने वाली 14 साल की लड़की ब्लड कैंसर (Blood Cancer) से जूझ रही थी। लड़की की मां रजिया ने बताया है कि वह एम्स से लेकर दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट सहित कई अस्पतालों में 10 दिन तक भटकती रही। लेकिन मरीज को बेड नहीं मिला। सोशल मीडिया पर दर्द से तड़प रही लड़की का विडियो भी वायरल हुआ। इसके बाद उसे एम्स (AIIMS) में भर्ती कराया गया, लेकिन कुछ घंटों के भीतर ही बच्ची की मौत हो गई। रजिया का कहना है कि अगर समय से बेड मिल गया होता तो उनकी बेटी बच सकती थी।

READ: Delhi Hospital, Safdarjung Hospital, Brokerage In Safdarjung Hospital, Shortage Of ICU Beds, khabrimedia, Top news-Latest News- Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi