Bank Loan

Bank Loan: बैंक लोन लेने वालों को सरकार ने बड़ी खुशखबरी दे दी

TOP स्टोरी Trending बिजनेस
Spread the love

Bank Loan: पहली बार बैंक से लोन लेने वालों के लिए बड़ी राहत आई है।

Bank Loan: अगर आप सरकारी या निजी कर्मचारी हैं, छात्र हैं या कोई बिजनेसमैन हैं और पहली बार बैंक लोन (Loan Bank) लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए राहत भरी खबर है। केंद्र सरकार (Central Government) ने अब यह स्पष्ट कर दिया है कि पहली बार लोन लेने वालों के लिए किसी न्यूनतम सिबिल स्कोर (CIBIL Score) की आवश्यकता नहीं होगी। यानी अगर आपका क्रेडिट स्कोर कम है या बिल्कुल नहीं है, तब भी बैंक आपका लोन रिजेक्ट नहीं कर सकते। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः क्या हाथ पर नंबर लिखने से आप अमीर बन सकते हैं?

अब सिबिल स्कोर जरूरी नहीं

सरकार ने साफ किया है कि पहली बार लोन के लिए आवेदन करने वालों के लिए कोई न्यूनतम सिबिल स्कोर अनिवार्य नहीं है। यानी अगर आपकी क्रेडिट हिस्ट्री नहीं है या आप नए उधारकर्ता (New Borrower) हैं, तब भी बैंक केवल इसी आधार पर आपका लोन रिजेक्ट नहीं कर सकता।

RBI की नई गाइडलाइन से मिली राहत

RBI ने 6 जनवरी 2025 को जारी मास्टर डायरेक्शन में बैंकों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि वे किसी भी आवेदक की फाइल केवल इसलिए खारिज न करें क्योंकि उसके पास क्रेडिट रिकॉर्ड नहीं है। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने संसद में कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक ने पहली बार लोन लेने वालों के लिए कोई न्यूनतम स्कोर तय नहीं किया है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

लाखों नए उधारकर्ताओं को मिलेगा फायदा

यह फैसला उन लाखों लोगों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा, जो पहली बार होम लोन, एजुकेशन लोन, पर्सनल लोन या कार लोन जैसी सुविधाएं लेना चाहते हैं। खासकर युवाओं और नए नौकरीपेशा वर्ग के लिए यह एक सकारात्मक पहल है, जिससे उन्हें वित्तीय आज़ादी मिलेगी।

CIBIL रिपोर्ट के लिए नहीं देनी होगी भारी फीस

लोगों की शिकायत थी कि क्रेडिट स्कोर (Credit Score) चेक कराने या रिपोर्ट निकलवाने पर उन्हें मोटी रकम देनी पड़ती है। इस पर वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि कोई भी क्रेडिट इंफॉर्मेशन कंपनी (CIC) 100 से ज्यादा शुल्क नहीं ले सकती है।

साल में एक बार फ्री में मिलेगी क्रेडिट रिपोर्ट

RBI ने यह भी निर्देश दिया है कि हर व्यक्ति को साल में एक बार अपनी पूरी क्रेडिट रिपोर्ट मुफ्त में इलेक्ट्रॉनिक फॉर्मेट में दी जाए। यह नियम पहले से लागू है और 1 सितंबर 2016 से प्रभाव में है।

Pic Social Media

क्या होता है सिबिल स्कोर?

सिबिल स्कोर (CIBIL Score) एक तीन अंकों का क्रेडिट स्कोर होता है, जो आमतौर पर 300 से 900 के बीच होता है। यह स्कोर जितना अधिक होगा, व्यक्ति की क्रेडिट योग्यता उतनी ही बेहतर मानी जाती है। इस स्कोर के आधार पर बैंक यह तय करते हैं कि लोन देना सुरक्षित है या नहीं।

ये भी पढ़ेंः CEO: सिर्फ़ 19 साल में इस लड़के ने खड़ी कर दी करोड़ों की कंपनी, गूगल ने भी माना लोहा

लोन मिलेगा, लेकिन जांच भी होगी

लेकिन सरकार ने यह स्पष्ट किया है कि पहली बार लोन लेने वालों के लिए सिबिल स्कोर (CIBIL Score) जरूरी नहीं है, लेकिन बैंकों को अपनी ड्यू डिलिजेंस यानी सावधानीपूर्वक जांच जरूर करनी होगी। इसमें आवेदक की वित्तीय स्थिति, आय स्रोत, किसी पुराने लोन की स्थिति (अगर हो), समय पर भुगतान का रिकॉर्ड, या कोई सेटल/री-स्ट्रक्चर किया गया लोन शामिल होगा।