Banaras Hindu University: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने वालों के लिए जरूरी खबर है।
Banaras Hindu University: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में एडमिशन (Admission) लेने वालों के लिए जरूरी खबर है। बीएचयू (BHU) ने एडमिशन प्रक्रिया को लेकर एक महत्वपूर्ण चेतावनी जारी की है। विश्वविद्यालय ने छात्रों को फर्जी टेक्स्ट मैसेज (Fake Text Message) और अनौपचारिक संदेशों से सतर्क रहने की सलाह दी है। कुछ उम्मीदवारों को व्हाट्सएप या अन्य माध्यमों से ऐसे संदेश मिल रहे हैं, जिनमें नियमित प्रक्रिया को बायपास कर प्रवेश दिलाने के झूठे दावे किए जा रहे हैं। बीएचयू ने स्पष्ट किया है कि वह प्रवेश से जुड़ी जानकारी साझा करने के लिए व्हाट्सएप (Whatsapp) या किसी अनौपचारिक माध्यम का उपयोग नहीं करता। पढ़िए पूरी खबर…

फर्जी मैसेज से सावधान
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) ने एक सार्वजनिक सूचना में कहा कि कई छात्रों ने अनचाहे टेक्स्ट संदेशों की शिकायत की है, जिनमें असत्यापित लिंक या वेबसाइट URL शामिल हैं। ये संदेश धोखाधड़ी का हिस्सा हो सकते हैं। BHU ने छात्रों को सलाह दी है कि वे ऐसे संदेशों को नजरअंदाज करें और केवल आधिकारिक स्रोतों पर भरोसा करें।
ये भी पढ़ेंः School Bus: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में स्कूल बस चलाने वाले ख़ौफ में क्यों हैं?
स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन शुरू
BHU ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) UG 2025 में सफल उम्मीदवार 31 जुलाई तक विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट bhu.ac.in या bhucuet.samarth.edu.in पर आवेदन कर सकते हैं।
सिर्फ आधिकारिक ईमेल से मिलेंगी प्रवेश से जुड़ी जानकारियां
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) ने कहा कि प्रवेश से संबंधित सभी आधिकारिक सूचनाएं केवल दो अधिकृत ईमेल पतों admission.help@bhu.ac.in और admission@bhu.ac.in से भेजी जाती हैं। ये सूचनाएं उम्मीदवारों की पंजीकृत ईमेल आईडी और छात्र पोर्टल पर उपलब्ध कराई जाती हैं। BHU ने दोहराया कि वह व्हाट्सएप जैसे अनौपचारिक माध्यमों से प्रवेश की पुष्टि या जानकारी नहीं भेजता।
ये भी पढ़ेंः Interesting News: 9 घंटे सिर्फ सोने वाली नौकरी और जीत का इनाम 9 लाख रुपये
छात्रों के लिए सलाह
BHU ने छात्रों से आग्रह किया है कि वे प्रवेश से संबंधित अपडेट के लिए नियमित रूप से अपनी पंजीकृत ईमेल आईडी और विश्वविद्यालय के आधिकारिक प्रवेश पोर्टल की जांच करें। इससे वे किसी भी धोखाधड़ी से बच सकेंगे। विश्वविद्यालय ने जोर देकर कहा कि केवल आधिकारिक वेबसाइट और ईमेल से प्राप्त जानकारी पर ही भरोसा करें।

