ICICI,SBI,एक्सिस,HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड रखने वालों के लिए बुरी ख़बर!

TOP स्टोरी Trending

Credit Card: क्रेडिट कार्ड रखने वालों के लिए बड़ी और जरूरी खबर है। आपको बता दें कि नए कारोबारी साल 2024-25 (New Financial Year 2024-25) की शुरुआत के साथ, SBI, Yes Bank, ICICI Bank और Axis Bank समेत कई दूसरे बैंक भी अपनी पॉलिसीज में बड़े बदलाव किए हैं। यह बदलाव मुख्य रूप से क्रेडिट कार्ड से जुड़े रिवॉर्ड पॉइंट और लाउंज एक्सेस बेनिफिट्स (Lounge Access Benefits) को प्रभावित करते हैं। आइए जानते हैं इन बदलावों को विस्तार से…

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः 30 मार्च को होंगे स्कूल ऑफ एमिनेंस का जॉइंट एंट्रेंस Exam..जानिए कहां से मिलेंगे रोल नंबर

Pic Social Media

SBI कार्ड की रिवॉर्ड पॉइंट पॉलिसी में होगा बदलाव

नए वित्तीय वर्ष यानी 1 अप्रैल 2024 से, SBI कार्ड AURUM, SBI Card Elite, Simply CLICK SBI Card जैसे कुछ कार्ड्स पर किराए के पेमेंट पर अब रिवॉर्ड पॉइंट नहीं मिलेंगे। वहीं बाकी के अन्य क्रेडिट कार्ड पर यह नियम 15 अप्रैल को लागू होगा।

ICICI Bank का लाउंज एक्सेस

1 अप्रैल 2024 से शुरू होने वाले क्वॉर्टर में, ICICI Bank के कस्टमर्स को लाउंज एक्सेस पाने के लिए पिछले क्वॉर्टर में कम से कम ₹35,000 खर्च करने पड़ेगें। यह बदलाव Coral Credit Card, MakeMyTrip ICICI Bank Platinum Credit Card सहित कई ICICI Bank Credit Cards पर यह लागू कर दिया जाएगा।

Yes Bank के लाउंज एक्सेस बेनिफिट्स

Yes Bank ने भी नए वित्तीय वर्ष से लाउंज एक्सेस बेनिफिट्स के लिए पॉलिसी में बदलाव किया है। अब, सभी कस्टमर्स को लाउंज एक्सेस पाने के लिए पिछले क्वॉर्टर में कम से कम ₹10,000 खर्च करने पड़ेगे। आपको बता दें कि यह बदलाव Yes Bank के सभी Credit Cards पर लागू होगा।

ये भी पढ़ेंः कोयला मंत्रालय में तुरंत करें आवेदन, बिना एक्जाम होगा चयन

Pic Social media

Axis Bank के क्रेडिट कार्ड में भी होगा बदलाव

Axis Bank ने भी 20 अप्रैल 2024 से अपने Magnus Credit Card में बड़े बदलाव करने का फैसला किया है। इन बदलावों में रिवॉर्ड अर्निंग्स, लाउंज एक्सेस प्रोग्राम्स और एनुअल फीस में छूट ना देना शामिल है। नए बदलाव के बाद अब, इंश्योरेंस, गोल्ड और फ्यूल कैटेगरी पर खर्च करने पर रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं मिलेंगे। बैंक डोमेस्टिक एयरपोर्ट्स के लाउंज एक्सेस प्रोग्राम में भी बदलाव करेगा। अब, लाउंज एक्सेस पाने के लिए कस्टमर्स को पिछले तीन महीनों में कम से कम ₹50,000 खर्च करने होंगे।