उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida Plot Scheme: अगर आप दिल्ली-एनसीआर में अपने सपनों का महल बनाने के लिए प्लॉट खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खास मौका आपके लिए है। दरअसल ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने सेक्टर-28 में खाली प्लॉटों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि यूपी सरकार अब औद्योगिक विकास (Industrial Development) को बढ़ावा देने के लिए ग्रेटर नोएडा-नोएडा में नई स्कीम जारी कर रही है।
ये भी पढ़ेंः Noida: 4000 में से सिर्फ 600 लोगों को मिला घर..लोगों का फूटा गुस्सा
ये भी पढ़ेंः दिल्ली AIIMS से गुड न्यूज़ आ गई..आप भी पढ़ लीजिए
डाटा सेंटर परियोजना के तहत खाली प्लाट्स की बिक्री के लिए इस स्कीम को जारी किया गया है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने सेक्टर 28 में 5 केटेगरी के प्लॉट्स के लिए निवेश मित्र पोर्टल के जरिए आवेदन मांगे हैं।
इतने महंगे हैं प्लॉट
ख़बर के मुताबिक प्लॉट्स के क्षेत्रफल, सेक्टर, प्रति स्क्वेयर मीटर रेट ऑफ अलॉटमेंट, प्रिफरेंशियल लोकेशन चार्ज (पीएलसी), रेजिस्ट्रेशन अमाउंट व कुल प्रीमियम के बारे में यीडा की वेबसाइट पर डाटा सेंटर परियोजना के लिए जानकारी दी गई है। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 28 में 1.25 लाख स्क्वेयर मीटर की प्लॉटिंग संख्या डी-1 के लिए रेट अलॉटमेंट प्रति स्क्वेयर मीटर की दर 12786 रुपये निर्धारित की गई है। इस पर 10 प्रतिशत पीएलसी के हिसाब से रजिस्ट्रेशन अमाउंट 17.67 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है। वहीं, टोटल प्रीमियम 176.73 करोड़ रुपये (पीएलसी सहित) निर्धारित किया गया है जो कि सर्वाधिक है।
कई सुविधाओं का मिलेगा लाभ
आपको बता दें कि जेवर एयरपोर्ट, इंटरनेशनल फिल्म सिटी, यमुना एक्सप्रेस-वे और बुद्ध सर्किट के नजदीक होने के कारण प्लॉट लेकर औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने वालों को बेहतर कनेक्टिविटी और पहले विश्वस्तरीय प्रोजेक्ट समेत तमाम सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।
ऐसे करें सकते हैं आवेदन
अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो बस इन्वेस्ट यूपी और YEIDA की आधिकारिक वेबसाइटों के माध्यम से प्लॉट क्षेत्र, पंजीकरण और प्रीमियम राशि के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। किसी भी अधिक जानकारी या स्पष्टीकरण के लिए, YEIDA की ईमेल आईडी इंडस्ट्री@yammunaexpresswayauthority.com पर एक ईमेल भेजा जा सकता है। 27 सितंबर से शुरू हुई इस प्रक्रिया के अंतर्गत अलग-अलग केटेगरी के हिसाब से प्लॉट्स की रजिस्ट्रेशन फीस निर्धारित की गई है। इस परिजयोजना में प्लॉट्स लेने के इच्छुक आवेदक 26 अक्टूबर 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi