सावधान! आज आ सकते हैं इन नंबरों से कॉल, भूलकर भी मत उठाना

Cyber क्राइम दिल्ली NCR

नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया

Cyber Fraud-आज रविवार(Sunday) यानी छुट्टी वाला दिन..साइबर फ्रॉड करने वालों को वीकेंड की तलाश ज्यादा रहती है क्योंकि इस दिन ज्यादातर लोग घर में रहते हैं और उन्हें आसानी से ट्रैप किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: Cyber Crime: विदेशों से आए मिस्ड कॉल पर सनसनीख़ेज ख़ुलासा

pic-social media

अब एक और साइबरअटैक का मामला सामने आया है जिसमें लोगों को व्हाटसेप पर कॉल कर रहे हैं और उन्हें दिए गए पैसे और बैंकिंग विवरण के बारे में बता रहे हैं। अगर आपको भी + 92 +84 या +62 नंबर से कोई कॉल या मैसेज आता है तो सावधान हो जाएं। क्योंकि इस तरह के कोड से स्टार्ट होने वाले मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके फ्रॉडिए लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं और उन्हें फ्री में आइफोन और अन्य एप्पल प्रोडक्ट्स के उत्पादों की पेशकश करके अपने घोटाले में फंसा रहे हैं।

लाखों रुपए का हो चुका है नुकसान

ये भी पढ़ें: 58 साल के बुजुर्ग के साथ 31 लाख रुपए का साइबर फ्रॉड

हाल ही में अहमदाबाद शहर से ये मामला निकलकर सामने आया जहां एक व्यक्ति को इंस्टाग्राम पर एक घोटालेबाज से कुल 7 लाख रुपए का लॉस हुआ है। उसने दुबई से फ्री में iPhone 14  देने का वादा किया था। स्केमर्स ने सोशल मीडिया एप पर व्यक्ति को मैसेज किया कि बधाई हो आपने बड़े भाई और छोटे भाई की तरफ से आइफोन 14 जीता है। बस 3000 रुपए का छोटा सा अमाउंट चुकाना होगा। भुगतान करने के लिए UPI का यूज करें।

70 हजार रुपए के मुफ्त फोन की पेशकश से उत्साहित पीड़ित ने दिए गए नंबर पर UPI की सहायता से टोकन शुल्क के रूप में 3 हजार रूपए का भुगतान किया। इसके बाद पीड़ित से दूसरे दिन फिर कॉन्टैक्ट किया जिसमें डिमांड किया गया की आइफोन डिलीवरी के लिए रेडी है और पार्सल सूरत हवाई अड्डे पर पहुंच गया है। इसके बाद जालसाजों ने डिलीवरी के लिए अतिरिक्त 8 हजार रुपए की मांग की, जिसे पीड़ित ने बिना किसी संदेह के भुगतान कर दिया। लेकिन उसके बाद भी कुछ नहीं मिला।

हैरान कर देने वाली बात तो ये थी कि कुछ दिनों के बाद उनके अकाउंट से 6 लाख 76 हजार रुपए धोखाधड़ी से काट लिए गए थे। जब उन्होंने वापस जलसाज को कॉल करने कि कोशिश की तो नंबर बंद था। उन्होंने गलती से पहले जालसाजों से अपने बैंकिंग डिटेल्स भी शेयर की थी।

ऐसे में जानिए कि यदि वर्चुअल नंबर से काल आए तो खुद को सुरक्षित कैसे रखें

– किसी को भी गलती से ओटीपी या अन्य पर्सनल मैसेज शेयर न करें।

– संदिग्ध कॉल या एसएमएस से खुद का बचाव करें और उन्हें ब्लॉक या रिपोर्ट करें।

– स्कैम कॉल करने वाले से निजात पाने के लिए अपने फ़ोन नंबर नम्बर पर राष्ट्रीय “ Do Not Call” एक्टिव करें

– यदि आप गलती से फिर भी फंस जाते हैं तो साइबर सेल की में अपनी शिकायत को दर्ज करवा सकते हैं।

READ: Cyber Crime-international spam call-ministry of home affairs- Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News