अब किससे होगा भारत का फाइनल मुकाबला?
Asia Cup: एशिया कप 2025 के सुपर-4 में टीम इंडिया ने अपना लगातार दूसरा मुकाबला जीतकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। बता दें कि बुधवार को दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 41 रन से हराया। इस जीत के साथ भारत ने फाइनल का टिकट बुक कर लिया है। लेकिन, भारत अभी 26 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 का आखिरी मुकाबला खेलेगा। फाइनल मैच 28 सितंबर को होगा। पढ़िए पूरी खबर…

ये भी पढ़ेंः क्या ज्योतिष से मौत को टाला जा सकता है?
भारत की दमदार गेंदबाजी, बांग्लादेश की हार
169 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम का स्कोर जब केवल 4 रन था, तब जसप्रीत बुमराह ने तंजीद हसन को आउट कर भारत को पहली सफलता दिला दी। इसके बाद परवेज हुसैन इमोन और सलामी बल्लेबाज़ सैफ हसन ने दूसरे विकेट के लिए 42 रन जोड़े। लेकिन परवेज इमोन (21 रन) लंबी पारी नहीं खेल सके और कुलदीप यादव की गेंद पर अभिषेक शर्मा के हाथों कैच आउट हो गए।
सैफ हसन का संघर्ष, बाकी बल्लेबाज हुए नाकाम
सलामी बल्लेबाज़ सैफ हसन ने 51 गेंदों में 5 छक्के और 3 चौकों की मदद से 69 रन बनाए। उन्हें भारतीय फील्डरों ने चार बार जीवनदान भी दिया, लेकिन उनके अलावा कोई और बल्लेबाज़ टिक नहीं सका। परवेज और सैफ को छोड़कर बाकी सभी बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। पूरी टीम 19.3 ओवर में 127 रन पर सिमट गई।
कुलदीप यादव और बुमराह की शानदार गेंदबाजी
भारतीय गेंदबाज़ों ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया। जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट झटके, जबकि कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लिए। वरुण चक्रवर्ती को भी 2 विकेट मिले, जबकि अक्षर पटेल और तिलक वर्मा ने एक-एक विकेट लिया। गेंदबाज़ी के दम पर भारत ने मैच पर पूरा नियंत्रण बनाए रखा।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
तेज शुरुआत के बाद धीमा अंत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 6 विकेट पर 168 रन बनाए। शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने पहले विकेट के लिए 6.2 ओवर में 77 रन जोड़कर तेज शुरुआत दी। अभिषेक ने आतिशी बल्लेबाज़ी करते हुए 37 गेंदों पर 75 रन बनाए, जिसमें 5 छक्के और 6 चौके शामिल थे। लेकिन, मध्यक्रम लड़खड़ा गया और भारत की रनगति धीमी हो गई।
शिवम दुबे (2), सूर्यकुमार यादव (5), तिलक वर्मा (5) जैसे बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए। हार्दिक पांड्या ने 29 गेंदों में 38 रन बनाए, जबकि गिल ने 19 गेंदों पर 29 रन की पारी खेली। अक्षर पटेल 10 रन बनाकर नाबाद लौटे। भारत कम से कम 30 रन और बना सकता था।
बांग्लादेश की ओर से तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान और मोहम्मद सैफुद्दीन ने 1-1 विकेट लिया, जबकि रिशाद हुसैन को 2 विकेट मिले।

ये भी पढ़ेंः Asia Cup: गिल, शर्मा-वर्मा के तूफ़ान में उड़ा पाकिस्तान, दुबई में चक दे इंडिया
अभिषेक शर्मा को मिला ‘प्लेयर ऑफ द मैच’
तेज तर्रार बल्लेबाज़ी के चलते अभिषेक शर्मा को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। उन्होंने भारतीय पारी को तेज शुरुआत दी और विपक्षी गेंदबाजों पर दबाव बनाया।
Asia Cup 2025: सुपर 4 प्वाइंट्स टेबल

अब किससे होगा भारत का फाइनल मुकाबला?
अब सबकी नजरें 25 सितंबर को होने वाले पाकिस्तान और बांग्लादेश के मुकाबले पर टिकी हैं। इस मैच की विजेता टीम 28 सितंबर को फाइनल में भारत से भिड़ेगी। दोनों टीमों के सुपर-4 में 2-2 अंक हैं और दोनों ने एक-एक मैच जीता और एक हारा है। ऐसे में यह मुकाबला नॉकआउट जैसा होगा।
पाकिस्तान के लिए समीकरण साफ, नेट रन रेट का फायदा
भारत की जीत का फायदा पाकिस्तान को हुआ है। अब पाकिस्तान को केवल बांग्लादेश को हराना है। बांग्लादेश को भारत से 41 रन की हार मिली, जिससे उसका नेट रन रेट -0.969 हो गया है, जबकि पाकिस्तान का नेट रन रेट +0.226 है। ऐसे में पाकिस्तान अगर मामूली अंतर से भी बांग्लादेश को हरा देता है, तो फाइनल में उसकी जगह तय हो जाएगी।
श्रीलंका की विदाई, भारत का दबदबा
सुपर-4 में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमें शामिल थीं। श्रीलंका अपने दोनों मैच हारकर फाइनल की दौड़ से बाहर हो चुका है। भारत ने पहले पाकिस्तान और अब बांग्लादेश को हराकर फाइनल में प्रवेश किया है।
ये भी पढ़ेंः Asia Cup: रोमांचक मुकाबले में भारत ने ओमान को 21 रनों से दी मात, आखिरी ओवर में बदला मैच का रुख
फाइनल 28 सितंबर को, भारत को है खिताब का इंतजार
टीम इंडिया अब 26 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 का अंतिम मुकाबला खेलेगी। लेकिन इस मैच का परिणाम फाइनल की तस्वीर को नहीं बदलेगा। भारत फाइनल में पहुंच चुका है और 28 सितंबर को उसका मुकाबला पाकिस्तान या बांग्लादेश में से किसी एक से होगा।