उत्तर प्रदेश में अतिथि देवो भव..रामलला के दर्शन कर भावविभोर हो गया अरुणाचल का मंत्रिमंडल

Trending उत्तरप्रदेश

Ayodhya News: अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू (CM Pema Khandu) और उनके कैबिनेट मंत्री बीते मंगलवार को रामनगरी अयोध्‍या पहुंचे। सीएम पेमा खांडू ने अपने कैबिनेट मंत्र‍ियों के साथ भव्‍य राम मंदिर (Ram Mandir) में रामलला के दर्शन किए। रामलला (Ramlala) के दर्शन के बाद अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू ने कहा कि हम यहां आकर धन्य और भावुक महसूस कर रहे हैं। यह हमारे लिए एक ऐतिहासिक दिन है।
ये भी पढ़ेः उत्तराखंड में UCC लागू..दहेज से लेकर लिव-इन को लेकर नया कानून क्या है?

अयोध्‍या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद श्रीराम जन्मभूमि (Shri Ram Janmabhoomi) पर बीते मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के सदस्यगण पहुंचे। संकटमोचन हनुमान और श्रीरामलला के दर्शन कर पूरा मंत्रिमंडल भावविभोर हो गया। अरुणाचल प्रदेश का पहला राजनीतिक प्रतिनिधिमंडल है, जिसने प्राण-प्रतिष्ठा के उपरांत श्रीरामलला का दर्शन-पूजन किया।

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू (Chief Minister Pema Khandu) कैबिनेट मंत्रियों, विधायकों और अधिकारियों के साथ राम मंदिर में दर्शन करने बीते मंगलवार को अयोध्या पहुंचे। सबसे पहले महर्षि वाल्मिकी हवाई अड्डे पर उन्हें गार्ड ऑफ आनर दिया गया। उत्तर प्रदेश की अतिथि देवो भव की परंपरा देख सभी आगंतुक भावविभोर हो गए। दर्शन के उपरांत प्रतिनिधिमंडल अरुणाचल प्रदेश के लिए रवाना भी हो गया।

योगी सरकार के मंत्री ने किया स्वागत

योगी सरकार (Yogi Government) के कृषि व अयोध्या के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, महापौर गिरीशपति त्रिपाठी, पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पेमा खांडू व उनके कैबिनेट मंत्रियों, विधायकों, अधिकारियों को माला पहनाया, अंगवस्त्र भेंट किया और माथे पर तिलक लगाकर स्वागत किया।

सांस्कृतिक मंच के कलाकारों ने उनके स्वागत में लोकनृत्य की प्रस्तुति दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के निर्देश पर अरुणाचल प्रदेश से आए अतिथियों की सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए थे।

रामलला का दर्शन कर निहाल हुए सीएम पेमा खांडू

अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने बताया कि उनके कैबिनेट सहयोगियों, विधायकों और अधिकारियों सहित 70 लोगों का प्रतिनिधिमंडल राम मंदिर दर्शन करने आया है। सीएम पेमा खांडू ने कहा कि मैं 2 साल पहले भी अयोध्या आया था, जब श्री राम मंदिर का निर्माण चल रहा था। बहुत उत्साहित हूं कि राम मंदिर बन गया है और मैं दर्शन करने आया हूं।

उन्होंने बताया कि अयोध्या में अरुणाचल (Arunachal) भवन निर्माण कराए जाने को लेकर हमने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। 500 वर्षों बाद राम मंदिर बनकर तैयार हो गया है, यह देश के लिए बड़े गर्व की बात है। अब रामराज भी आ गया है। देश विकास की नई गाथा लिखेगा।