Senior Journalist anupam shrivastava resigns from times network

Anupam Shrivastava: 20+सालों के बाद टाइम्स नेटवर्क को अनुपम श्रीवास्तव का अलविदा

TV
Spread the love

बड़े नेशनल न्यूज़ चैनल में निभाएंगे बड़ी भूमिका


Anupam Srivastava : मीडिया जगत का जाना-माना चेहरा, कंटेंट क्रिएटर, शानदार लीडर और तेज तर्रार पत्रकार अनुपम श्रीवास्तव ने टाइम्स नेटवर्क में 20 साल लंबी पारी पर ब्रेक लगा दिया है। अनुपम श्रीवास्तव बहुत जल्द एक बड़े नेशनल न्यूज़ चैनल का हिस्सा बनने जा रहे हैं।


आपको बता दें अनुम श्रीवास्तव टाइम्स नाउ नवभारत(Times Now Navbharat) में चीफ एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। टाइम्स नेटवर्क के फाउंडर मेंबर के तौर पर जुड़े अनुपम श्रीवास्तव ने अपनी सोच, कंटेट को लेकर शानदार क्रिएटिविटी से चैनल को एक नई बुलंदियों तक पहुंचाने का काम काम किया। काम के प्रति ईमानदारी, मेहनतकश और अलग सोच रखने वाले अनुपम श्रीवास्तव की यही खूबियां उन्हें दूसरों से अलग करती है।

अनुपम श्रीवास्तव के करियर पर एक नज़र:

अनुपम श्रीवास्तव ने अपने करियर की शुरुआत बतौर फैशन फ़ोटोग्राफ़र असिस्टेंट की थी और फिर सुरभि फाउंडेशन व सोनी टेलीविज़न जैसे प्लेटफ़ॉर्म्स से होते हुए टीवी टुडे नेटवर्क (हेडलाइंस टुडे) तक पहुंचे। अनुपम श्रीवास्तव दो दशक तक टाइम्स नेटवर्क के जुड़े रहे और प्रोड्यूसर, एक्ज़ीक्यूटिव प्रोड्यूसर, कंटेंट हेड और उसके बाद चीफ एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के पद तक तक का सफर पूरा किया।

अनुपम श्रीवास्तव की बड़ी उपलब्धियाँ:


• देश के पहले अंग्रेज़ी न्यूज़ चैनल से पहला ब्रॉडकास्ट डायरेक्ट किया।
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दो महत्वपूर्ण इंटरव्यू किए, जिनके लिए उन्हें स्वयं पीएम से सराहना मिली।
• 26/11, मुंबई ट्रेन ब्लास्ट, प्रिंस रेस्क्यू ऑपरेशन जैसे महत्वपूर्ण क्षणों में शानदार कवरेज दी।
• Amazing Indians, Economic Times Awards जैसे भव्य ऑन-ग्राउंड मल्टी-कैम इवेंट्स का डायरेक्शन किया।
• ओपन स्टूडियो का उपयोग करने वाले पहले निर्माता बने, जिससे लाइव प्रसारण का अनुभव और बेहतर हुआ।

अनुपम श्रीवास्तव ने रेड द हिमालय कार रैली में बतौर मार्शल 4 बार हिस्सा लिया। अपर हिमालय की कच्ची और पक्की सड़कों पर गाड़ी चलाना उनके अनुभव का अभिन्न हिस्सा है। इसके साथ ही खाना बनाने और कविताएं लिखने में अनुपम की विशेष रुचि है।

अनुपम की अलग रणनीति:

ख़बरी मीडिया से ख़ास बातचीत में अनुपम ने बताया कि “टीम वर्क और समय पर निर्णय” ही किसी भी कंटेंट या प्रोजेक्ट की सफलता की कुंजी है। उन्होंने अपने कार्यकाल में कई टीमों को प्रेरित किया, ट्रेंड्स के अनुसार कंटेंट रीडिज़ाइन किया और विभिन्न OTT प्लेटफॉर्म्स के लिए सफल पिचेज़ कीं।

एजुकेशन:

दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज से बैचलर्स इन हिस्ट्री (ऑनर्स) के बाद अनुपम ने श्रीवास्तव ने MCRC, जामिया मिलिया इस्लामिया से मास्टर्स इन मास कम्युनिकेशन की डिग्री ली। अनुपम की प्रारंभिक शिक्षा ब्लूबेल्स इंटरनेशनल स्कूल, सैक्रेड हार्ट स्कूल, और सेंट ज़ेवियर्स, हज़ारीबाग से हुई है। अनुपम हिंदी, अंग्रेजी के अलावा पंजाबी और बांग्ला भाषा पर भी पकड़ रखते हैं।

ख़बरी मीडिया की तरफ से अनुपम श्रीवास्तव को नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।