सीएम भजनलाल ने कहा कि उनकी सरकार युवाओं, महिलाओं, किसानों और गरीबों के उत्थान के लिए समर्पित है।
Rajasthan News: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़े (Pandit Deendayal Upadhyay Antyodaya Sambal Pakhwada) की तैयारियों को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक की। इस बैठक में मुख्य सचिव सुधांश पंत सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। यह पखवाड़ा 24 जून से 9 जुलाई तक पूरे राज्य में मनाया जाएगा।

‘गरीबी मुक्त गांव योजना’ की शुरुआत
सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने कहा कि उनकी सरकार युवाओं, महिलाओं, किसानों और गरीबों के उत्थान के लिए समर्पित है। इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना’ शुरू की गई है। इस योजना का लक्ष्य पहले चरण में 5 हजार गांवों के सभी बीपीएल परिवारों को गरीबी रेखा से ऊपर लाना है।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: CM भजनलाल शर्मा की पहल, अब हर जरूरतमंद को मिलेगा फ्री इलाज

‘हर घर खुशहाली’ का लक्ष्य
सीएम शर्मा ने कहा कि इस योजना के तहत विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं और कार्यक्रम लागू किए जाएंगे, जिनमें प्रधानमंत्री आवास योजना प्रमुख है। इन योजनाओं का उद्देश्य गरीब परिवारों को बेहतर जीवन स्तर प्रदान करना और ‘हर घर खुशहाली’ के लक्ष्य को साकार करना है। उन्होंने कहा कि यह पहल गरीबी उन्मूलन और ग्रामीण विकास के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी।
‘वंदे गंगा’ अभियान की सफलता
मुख्यमंत्री ने 5 जून 2025 से शुरू हुए ‘वंदे गंगा’ जल संरक्षण-जन अभियान की प्रगति की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत अब तक प्रदेशभर में जल संरक्षण और संग्रहण से संबंधित एक लाख गतिविधियां आयोजित की जा चुकी हैं। यह अभियान पर्यावरण संरक्षण और जल प्रबंधन में राजस्थान की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

ये भी पढ़ेंः Rajasthan: मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत योजना से मिला किसानों को आर्थिक संबल
सरकार की प्राथमिकताएं
सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने जोर देकर कहा कि उनकी सरकार का फोकस समाज के हर वर्ग के कल्याण पर है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़े के माध्यम से सरकार विभिन्न योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने और जरूरतमंदों तक इसका लाभ सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस बैठक में अधिकारियों को पखवाड़े की तैयारियों को समयबद्ध और प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए गए।

