उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
The Kapol Co-operative Bank: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया RBI की तरफ से इन दिनों बैंकों को लेकर काफी सख्ती नजर आ रही है। अब रिजर्व बैंक (Reserve Bank) ने एक और बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है। आरबीआई ( RBI) ने मुंबई के द कपोल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (The Kapol Co-operative Bank) बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है। जिन भी ग्राहकों का इस बैंक में अकाउंट होगा, उन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
ये भी पढ़ेंः ये 5 आदतें आपको अमीर(RICH) बना सकती है!
ये भी पढ़ेंः 30 सितंबर तक निपटा लें 4 जरूरी काम..नहीं तो होगी मुश्किल!
केंद्रीय बैंक ने कहा है कि बैंक के पास पर्याप्त धन नहीं है और कमाई की संभावनाएं भी नहीं हैं, जिसकी वजह से ही आरबीआई ने यह फैसला लिया है। इस फैसले के बाद करीब 42,000 खाताधारकों की 150 करोड़ से ज़्यादा की जमाराशि अटकी है। बैंक के खाताधारक सदमे में हैं, सालों से कार्यरत स्टाफ़ का भविष्य भी अधर में है।
भारतीय रिजर्व बैंक ने बयान में कहा कि लाइसेंस रद्द करने के साथ ही सहकारी बैंक को बैंकिंग कारोबार से तत्काल प्रतिबंधित कर दिया गया है, जिसमें जमा स्वीकार करना और जमा वापस करना शामिल है।
ग्राहकों को मिलेंगे 5 लाख रुपये
रिजर्व बैंक ने कहा कि प्रत्येक जमाकर्ता जमा बीमा और ऋण गारंटी निगम (DICGC) से 5 लाख रुपये तक की जमा बीमा दावा राशि पाने का हकदार होगा। इस तरह बैंक के लगभग 96.09 प्रतिशत जमाकर्ताओं को DICGC से अपनी पूरी जमा राशि पाने का हक होगा।
क्या कहते हैं अकाउंट होल्डर
RBI के इस कदम के बाद कई खाताधारकों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। 52 सालों से मुंबई में हार्डवेयर स्टोर चला रहे 70 साल के कारोबारी राजेश पटेल इस खबर को सुनकर काफी परेशान हैं। उन्होंने कहा कि किसी तरह 5 लाख रुपये निकल आए, लेकिन करीब 4 लाख रुपये अब भी द कपोल को-ऑपरेटिव बैंक में फेंसे हैं। राजेश पटेल ने आगे बताया कि 20 साल पहले अकाउंट खोला था। भरोसा था। अब क्या करेंगे पता नहीं। पैसे मिलने की उम्मीद कम ही बची है।
DICGC को रिफंड करनी होगी रकम
बैंक की फिक्र ये है कि ये रकम DICGC को रिफंड करनी होगी, यानी रिकवरी से आये पैसे जमाकर्ताओं के बजाये DICGC को देने पड़ेंगे। ऐसे में बैंक अब इन नियमों में थोड़े बदलाव की आस में है।
लोन नहीं दे सकता बैंक
केंद्रीय बैंक ने कहा कि कलर मर्चेंट्स कोऑपरेटिव बैंक उसकी पूर्व-अनुमति के बगैर न तो कर्ज दे सकता है और न ही पुराने ऋण का नवीनीकरण कर सकता है। इसके अलावा कोई निवेश करने और नई जमा राशि स्वीकार करने से भी उसे रोक दिया गया है। आरबीआई ने बताया कि एक जमाकर्ता को बैंक के भीतर अपनी कुल जमा में से 50,000 रुपये से अधिक राशि की निकासी की मंजूरी नहीं होगी।
क्या कहती हैं बैंक की सीईओ
द कपोल को-ऑपरेटिव बैंक’की सीईओ ब्रिजिना आर कौटिन्हो ने कहा कि अगर DICGC को इंश्योरेंस भरा जाता है तो रिफंड क्यों लेना। फिर हम अकाउंट होल्डर को कैसे देंगे पैसे। वो तो रिफंड में चला जायेगा ना। इसलिए इस नियम में थोड़े बदलाव हों। हम इस अपील के साथ आरबीआई से मिलने जा रहे हैं। 35 सालों का मेरा बैंकिंग एक्सपीरियंस है। ऐसे हालात में बड़े तौर पर डिपोज़िटर्स ही बिकता है।
क्या कहते हैं फाइनेंशियल एक्सपर्ट
फाइनेंशियल एक्सपर्ट और ऑप्टिमा मनी मैनेजर्स के सीईओ पंकज मठपाल बताते हैं कि DICGC से पांच लाख तक का अमाउंट तो मिल जाएगा, लेकिन उससे ऊपर वालों का पैसा मिलना मुश्किल है।
1939 में हुई थी बैंक की स्थापना
समुदाय-संचालित कपोल सहकारी बैंक की स्थापना 1939 में हुई थी। वर्तमान में इसकी 15 ब्रांच हैं, जिनमें से 14 मुंबई में और एक सूरत में है। खराब होती वित्तीय हालत के चलते 30 मार्च 2017 को आरबीआई ने बैंक के किसी भी तरह के डिपॉजिट और क्रेडिट पर पाबंदी लगायी थी। बैंक का कहना है 2014 से अब तक करीब 500 करोड़ की रिकवरी कर ली गई है, लेकिन तकरीबन 100 करोड़ का एनपीए बोझ बाकी है। ऐसे में सवाल ये है कि अगर रिकवरी की हुई रकम आती भी है, तो DICGC को जायेगी तो ऐसे में जमाकर्ताओं का क्या होगा।
कई और बैंकों को भी बंद करने का है प्लान
केंद्रीय बैंक के आदेश में यह भी कहा गया कि महाराष्ट्र के आयुक्त एवं पंजीयक सहकारिता से भी बैंक को बंद करने और बैंक के लिए एक परिसमापक नियुक्त करने का आदेश जारी करने का अनुरोध किया गया है। परिसमापन पर, प्रत्येक जमाकर्ता जमा बीमा और क्रेडिट गारंटी निगम (DICGC) से अपनी जमा राशि की पांच लाख रुपये तक की जमा बीमा दावा राशि प्राप्त करने का हकदार होगा।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi