Android Phone: एंड्रॉयड फ़ोन यूज करने वाले लोगों के लिए बड़ी और जरूरी खबर
Android Phone: आजकल स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। जैसे-जैसे हमारी निर्भरता मोबाइल फोन पर बढ़ रही है, वैसे-वैसे साइबर खतरों (cyber Dangers) का दायरा भी बढ़ता जा रहा है। खासकर एंड्रॉयड फोन चलाने वाले लोगों को ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। साइबर खतरे को देखते हुए भारत सरकार (Government of India) ने देश में लाखों एंड्रॉयड स्मार्टफोन (Android Smartphone) यूजर्स के लिए एक और बड़ी सुरक्षा चेतावनी जारी की है।
ये भी पढे़ंः Samsung: सैमसंग का ज़बरदस्त ऑफर..55 इंच की TV के साथ 43 इंच की टीवी फ्री!

यह रिस्क अलर्ट इस महीने इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) की ओर से आया है। अलर्ट में कहा गया है कि इन इश्यूज के जरिए अटैकर्स सेंसिटिव (Attackers Sensitive) जानकारी प्राप्त कर सकते है और साथ ही टार्गेटेड सिस्टम पर सर्विस डिनायल की स्थिति पैदा हो सकती है। यह कमजोरी एक बड़ा रिस्क है, जो मीडियाटेक या क्वालकॉम प्रोसेसर (Qualcomm Processor) पर चलने वाले फोन को अपना टारगेट बनाता है। इस बीच इसके निशाने पर गूगल प्ले सिस्टम अपडेट भी है, जो डिवाइस की सिक्योरिटी में बड़ा योगदान देता है।
यूजर्स के लिए ये जानना है जरूरी
CERT-In की तरफ से हाल ही में जारी सिक्योरिटी अलर्ट में इस इश्यू को हाई सेवेरिटी रेटिंग प्रदान की गई है, जिसका मतलब है कि लोग इन इश्यूज को हल्के में न लें। सिर्फ यही नहीं सुरक्षा एजेंसी का दावा है कि अगर हैकर्स इस इश्यू का लाभ उठाते हैं तो सभी OEMs और Android यूजर्स हैकर्स (Android Users Hackers) के निशाने पर आ सकते हैं। अगर आप 13, 14 और 15 से पहले के Android वर्जन पर अपना स्मार्टफोन चला रहे हैं तो आपके फोन को डेटा चुराने के लिए हैक किए जाने का गंभीर खतरा है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
समस्या भी जान लीजिए
CERT-In के मुताबिक एंड्रॉइड में फ्रेमवर्क, सिस्टम, गूगल प्ले सिस्टम अपडेट, आर्म कंपोनेंट्स, इमेजिनेशन टेक्नोलॉजीज, कर्नेल, मीडियाटेक कंपोनेंट्स, क्वालकॉम कंपोनेंट्स और क्वालकॉम क्लोज्ड-सोर्स कंपोनेंट्स में कमियों के कारण कई कमजोरियां मौजूद हैं। अगर आपके पास एंड्रॉइड 12 या 12L पर चलने वाला एंड्रॉइड फोन है, तो सुरक्षा एजेंसी आपको अपने डिवाइस के लिए उपलब्ध वर्जन के आधार पर एंड्रॉइड वर्जन्स (Android Versions) को 13, 14 या 15 में अपग्रेड करने की अपील करती है।
ये भी पढ़ेंः Delhi University: DU की एक प्रिंसिपल ने क्लासरूम की गोबर से पुताई की..वजह जान होंगे हैरान
जानिए सॉल्यूशन
गूगल (Google) ने समस्याओं की पहचान की है और अतिरिक्त जानकारी के साथ सिक्योरिटी पैच उपलब्ध हैं। आप इन स्टेप्स का पालन करके अपने फोन को लेटेस्ट Android वर्जन में अपडेट कर सकते हैं:
सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग्स में जाएं।
अब सिस्टम अपडेट पर क्लिक करें।
इसके बाद नया अपडेट देखें।
अपडेट इंस्टॉल करने के बाद फोन को रीबूट करें।