Rocky Flintoff

एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे ने टेस्ट में मचाया गदर, 16 साल की उम्र में बना दिया बड़ा रिकॉर्ड

T-20 क्रिकेट WC खेल
Spread the love

Rocky Flintoff अंडर-19 क्रिकेट में सैकड़ा जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं।

Rocky Flintoff: इंग्लैंड क्रिकेट के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी एंड्रयू फ्लिंटॉफ (Andrew Flintoff) के बेटे ने मात्र 16 साल की उम्र में नया इतिहास रच दिया है। एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे रॉकी फ्लिंटॉफ (Rocky Flintoff) अंडर-19 क्रिकेट (U-19 Cricket) में सैकड़ा जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं।
ये भी पढ़ेः टीम चयन में चली गौतम ने बड़ी चाल, अय्यर सहित KKR के इन खिलाड़ियों को दिया मौका

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

रॉकी ने 16 साल और 103 दिन की उम्र में चेल्टेनहैम में श्रीलंका (Sri Lanka) अंडर-19 के खिलाफ दूसरे अनौपचारिक टेस्ट में 181 गेंदों पर 106 रनों की पारी खेल इंग्लैंड क्रिकेट में अपना नाम बेहतरीन अंदाज में दर्ज करवा दिया है। रॉकी फ्लिंटॉफ अंडर- 19 में इंग्लैंड के लिए सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले इंग्लैंड का कोई खिलाड़ी इस उम्र ऐसा काम नहीं कर पाया है।

रॉकी की शतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड (England) अंडर 19 टीम अपनी पहली पारी में 477 रनों के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। वहीं दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका की टीम अपनी दूसरी पारी में 246 रनों का स्कोर तो बना चुकी थी लेकिन उन्होंने अपने 7 विकेट भी गंवा दिए थे। जिसके बाद अभी जहां वह 78 रन पीछे है तो वहीं उनके ऊपर पारी से हार का खतरा भी मंडरा रहा है।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः IPL में होगी गौतम अडानी की ग्रैंड एंट्री! इस चैंपियन टीम पर करेंगे कब्जा

एंड्रयू फ्लिंटॉफ (Andrew Flintoff) का इंग्लैंड के क्रिकेट में काफी बड़ा नाम रहा है। फ्लिंटॉफ ने 79 टेस्ट मैच खेले है जिसमें उनके बल्ले से 3845 रन तो वही 226 विकेट भी दर्ज हुए है। वही वनडे क्रिकेट की बात करें उन्होंने इंग्लैंड के लिए 141 वनडे मुकाबले खेले है जिसमें 3394 रन देखने को मिले है और अपनी गेंदबाजी में 169 विकेट भी लिए है। टी20 क्रिकेट में एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने केवल 7 मैच खेले है उनके बल्ले से 76 तो वही गेंद से केवल 5 विकेट रहे है।