न्यूज नेशन से यहां पहुंच गईं एंकर श्वेता श्रीवास्तव

TV
Spread the love

एंकर श्वेता श्रीवास्तव(Shweta Shrivastava) ने अपना पता बदल लिया है। श्वेता का नया ठिकाना है टाइम्स नाउ नवभारत(Times-Now-Navbharat) जहां उन्होंने बतौर सीनियर एंकर ज्वाइन किया है।

ये भी पढ़ेंभारत के अनदेखे और अनसुने खूबसूरत हिल स्टेशन

इसके पहले श्वेता श्रीवास्तव नेशनल हिंदी न्यूज चैनल न्यूज नेशन(News Nation) में बतौर डिप्टी एडिटर/सीनियर एंकर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।

श्वेता 2019 में अर्नब गोस्वामी के चैनल रिपब्लिक भारत का अहम हिस्सा थीं। रिपब्लिक भारत की  लॉन्चिंग टीम का हिस्सा रहीं श्वेता ने यहां तकरीबन सभी मेजर इवेंट कवर किए। जिसमें 2019 इलेक्शन के साथ जम्मू-कश्मीर से ‘धारा-370’ का हटना शामिल था।

ये भी पढ़ेंनोएडा एक्सटेंशन में ‘कनॉट प्लेस’ से भी सुंदर मार्केट

2008 में बतौर एंकर नेशनल न्यूज चैनल सहारा समय से करियर की शुरुआत करने वाली श्वेता ने करीब दो साल तक यहां काम किया। उसके बाद श्वेता न्यूज एक्सप्रेस चली गईं। दो साल तक काम करने के बाद श्वेता 2013 में टीवी टुडे ग्रुप के चैनल ‘तेज़’ का हिस्सा बनीं। यहां श्वेता दो साल तक रहीं। उसके बाद पारिवारिक वजहों से श्वेता ने कुछ दिनों के लिए ब्रेक ले लिया। 2016 में श्वेता ने फिर वापसी की और अक्टूबर 2016 में न्यूज नेशन का दामन थाम लिया।

श्वेता करीब तीन साल तक यहां रहीं। और उसके बाद रिपब्लिक भारत का हिस्सा बनीं। पॉलिटिकल बीट पर अच्छी पकड़ रखने वाली श्वेता श्रीवास्तव बेबाक एंकरिंग के लिए जानी जाती हैं।

खबरी मीडिया की तरफ से श्वेता श्रीवास्तव को नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।

READ :  Anchor Shweta Shrivastava, Khabri media, Breaking News, Tv Media, Latest hindi News, News Update, Journalist, Journalism,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *